Advertisement

ट्विंकल खन्ना का पीछा करता था ये स्टार, आज एक बेटी का पिता है...

अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना पर बॉलीवुड का यह हॉट हीरो बुरी तरह फिदा था. इस स्टार ने खुद इस बात का खुलासा किया है...

ट्विंकल खन्ना ट्विंकल खन्ना
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

ट्विंकल खन्ना भले ही बॉलीवुड में ज्यादा हिट न रही हों लेकिन उनकी खूबसूरती पर फिदा होने वालों की कमी नहीं है. अब अक्षय कुमार, जो पहले अच्छे-खासे फ्लर्ट थे, ऐसे ही उनसे इंप्रेस नहीं हुए थे.

वैसे एक समय पर ट्विंकल खन्ना की खूबसूरती पर मर मिटने वालों में बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर भी शामिल है जो आज एक बेटी का पिता है. हालांकि इस हीरो के लुक्स और अंदाज पर फिदा होने वाली लड़कियों की कमी भी नहीं है.

Advertisement

सलमान का मजाक उड़ाने पर ट्विंकल खन्ना हुईं ट्विटर पर ट्रोल

ये एक्टर हैं 'हैदर' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों में अपना सिक्का जमा चुके शाहिद कपूर . एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने खुलासा किया है कि एक समय पर ट्विंकल खन्ना उन्हें बेहद पसंद थीं और वह उनका पीछा तक किया करते थे. यही नहीं, जहां ट्विंकल खन्ना स्व‍िमिंग सीखने जाती थीं, वहां शाहिद अपने दोस्त के साथ घंटों उनका इंतजार किया करते थे.

ट्विटर क्वीन ट्व‍िंकल खन्ना ने बताई सरनेम चेंज नहीं करने की वजह

ये किस्सा 1997 का है, ट्विंकल खन्ना जब शाहिद की मम्मी नीलिमा अजीम के साथ 'इतिहास' की शूटिंग कर रही थीं. इसमें अजय देवगन, राज बब्बर और अमरीश पुरी लीड रोल्स में थे.

देखें शाहिद और मीरा की शादी का एल्बम...

अब आप सोच रहे होंगे कि इस राज से पर्दा उठने पर शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत क्या सोचेंगी तो बता दें कि शाहिद ने यह खुलासा अपनी वाइफ के सामने ही किया है, वह भी करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement