Advertisement

तनु वेड्स मनु की याद दिलाती है नई शॉर्ट फिल्म 'अन अरेन्ज्ड'

यहां जानें कैसी है नाटक पिक्चर्स की अन अरेंज्ड. इस फिल्म में आपको तनु वेड्स के किरदार याद आ जाएंगे.

अन अरेन्ज्ड का एक दृश्य अन अरेन्ज्ड का एक दृश्य
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

यू-ट्यूब के बढ़ते चलन ने बड़े पर्दे हटकर कुछ जगह नए कलाकारों और कम बजट वाले निर्देशकों को भी दिया है. इसी कड़ी में यू-ट्यूब में नए चैनल नाटक पिक्चर्स ने अपनी एक शॉर्ट फिल्म- अन अरेंज्ड शेयर की है. फिल्म मनोरंजन देने के साथ-साथ वर्तमान में शादियों को लेकर जिस तरह की अस्थिरता युवाओं के मन में होती है उसे सामने लाती है. इस फिल्म में आपको एक नामंजूर अरेंज्ड मैरिज के कुछ समय में ही लव मैरिज में बदलने की एक शानदार कहानी मिलेगी. सबसे मजेदार बात ये है कि आपको फिल्म देखते ही तनु वेड्स मनु के कास्ट तनु और मनु दोनों ही याद आ जाएंगे.

Advertisement

इस फिल्म के बारे में यहां बताया जाना इसलिए भी जरुरी है क्योंकि सीमित किरदार और केवल बैकग्राउंड स्कोर की मदद से कम बजट में ये फिल्म पूरा मनोरंजन करती है. ये कहानी उस अरेंज्ड मैरिज से निकलती है जहां एक समय ऐसा लगता है कि ये शादी आखिर किस मजबूरी से की जा रही है. लेकिन इसका क्लाइमैक्स दो विपरित किरदार को प्यार में बांध देता है.

शादी के ठीक पहले ये फिल्म कहीं बीच से शुरू होती है जहां दूल्हा, दुल्हन से मिलने सिर्फ इसीलिए आता है ताकी दूल्हन की सहमति के बारे में जान सके. लेकिन दुल्हन (तान्या सिंह) शादी की बात दूर-दूर तक नकारते हुए भाग जाने की बात करती है. इतना ही नहीं दूल्हा भी दूल्हन के साथ भाग जाने के लिए राजी होता है लेकिन साथ में नहीं अलग-अलग रास्ते तय करने के लिए. इस बीच राहुल भटनागर द्वारा लिखे गए स्क्रिप्ट में जो कुछ भी होता है, संवाद से लेकर अभिनय तक सब आपको मनोरंजन ही परोसता है.

Advertisement

लेकिन, ये दो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग किरदार आपस में शादी के लिए कैसे राजी होते हैं. ये जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा. बात करें किरदार की तो दो लोगों की बातचीत में ही पूरी कहानी है. बीच में जो भी किरदार आते हैं वो केवल सीन की डिमांड पूरी करते हैं. तान्या सिंह अपने किरदार में बिल्कुल डूबी हुई नजर आ रही हैं. साउंड इस शॉर्ट फिल्म को मजबूती देने वाला सबसे महत्वपूर्ण भाग है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement