Advertisement

Uri box office: 5वें दिन 50 करोड़ के पार विक्की कौशल की उरी

Uri box-office collection day 5 विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड मूवी ने पांचवें दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

विक्की कौशल (इंस्टाग्राम) विक्की कौशल (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

11 जनवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. देशभर में हर तरफ उरी ही छाई हुई है. मूवी ने 5 दिन में भारतीय बाजार में 55.81 करोड़ कमा लिए हैं. देशभक्ति की भावना से सराबोर मूवी को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं. उरी की कमाई का ग्राफ देखते हुए लगता है कि फिल्म दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी रहेगी.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मूवी के 5 दिन के आंकड़े शेयर किए हैं. फिल्म में पहले 8.20 करोड़, दूसरे दिन 12.43 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़, चौथे दिन 10.51 करोड़, पांचवें दिन 9.57 करोड़ का बिजनेस किया है. विक्की कौशल के शानदार अभियन से सजी फिल्म की उल्लेखनीय कमाई ने ट्रेड पंडितों को भी सरप्राइज किया है.

उरी नॉन हॉलिडे रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार प्रदर्शन कर रही है. तरण आदर्श के मुताबिक, उरी से पहले नॉन हॉलिडे रिलीज फिल्मों में शामिल बाहुबली-2, सोनू के टीटू की स्वीटी, राजी, संजू और स्त्री ने बेहतरीन कलेक्शन किया था. ये सभी फिल्में उन मेकर्स के लिए सबक हैं जो फेस्टिव सीजन में मूवी रिलीज को हिट की गारंटी मानते हैं.

विक्की कौशल की उरी की बॉक्स ऑफिस पर अनुपम खेर की मूवी दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से टक्कर थी. उरी के मुकाबले क्रिटिक्स को TAPM के बढ़िया कलेक्शन की उम्मीद थी. लेकिन नतीजा एकदम उलट हुआ है. TAPM रिलीज के 4 दिन में 15 करोड़ के करीब भी नहीं पहुंच पाई है. उरी को दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से अच्छे रिव्यू मिले हैं. जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में देखने को भी मिल रहा है.

Advertisement

उरी में विक्की कौशल पहली बार आर्मी ऑफिस के रोल में नजर आए हैं. उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. विक्की की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. मोदी सरकार द्वारा 2016 में किए गए सबसे बड़े सैन्य ऑपरेशन (सर्जिकल स्ट्राइक) के पीछे की कहानी को फिल्म में दिखाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement