Advertisement

URI की लहर, दूसरे हफ्ते 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है विक्की कौशल की मूवी

Uri Box Office collection आदित्य धर के निर्देशन में बनी आर्मी ड्रामा उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक का खुमार बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी उतरता नजर नहीं आ रहा है.

वि‍क्की कौशल-यामी गौतम  PHOTO: इंस्टाग्राम वि‍क्की कौशल-यामी गौतम PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

Uri Box Office collection आदित्य धर के निर्देशन में बनी आर्मी ड्रामा उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक का खुमार बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी उतरता नजर नहीं आ रहा है. मूवी मजबूती से आगे बढ़ रही है. 11वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. दूसरे वीकेंड के बाद इसे शानदार माना जा सकता है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि 11वें दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 6.80 करोड़ की कमाई की.

Advertisement

इस तरह विक्की कौशल, यामी गौतम, मोहित रैना और परेश रावल की भूमिकाओं से सजी फिल्म अब तक भारतीय बाजार में 115.87 करोड़ रुपये कमा चुकी है. उरी ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 7.70 करोड़, शनिवार को 13.35 करोड़, रविवार को 17.08 करोड़ और सोमवार को 6.80 करोड़ की कमाई की. ट्रेंड के आधार पर कह सकते हैं कि दूसरे हफ्ते में उरी की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर काफी मजबूत है.

बताते चलें कि 11 जनवरी को रिलीज हुई उरी की पहले हफ्ते में कमाई 70.94 करोड़ है. दूसरे वीकेंड में कुल कमाई 37.96 करोड़ हुई. ये 2019 की पहली ब्लॉक बस्टर मूवी है. उधर, चौथे हफ्ते में भी रणवीर सिंह की एक्शन कॉमेडी ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन निकाल रही है. दिसंबर 2018 के आख़िरी हफ्ते में रिलीज हुई रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी मूवी ने पहले हफ्ते भारतीय बाजार में 150.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

Advertisement

दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 61.62 करोड़, तीसरे हफ्ते में 20.06 करोड़ हुई. चौथे हफ्ते में सिम्बा ने शुक्रवार को 66 लाख, शनिवार को 1.22 करोड़, रविवार को 1.85 करोड़ और सोमवार को 58 करोड़ की कमाई की. ये फिल्म अब तक कुल 236.80 करोड़ (भारतीय बाजार में) कमा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement