Advertisement

सेना ने यामी को किया सम्‍मान‍ित, कमाई के मामले में मणिकर्णिका से बराबरी पर URI

Yami Gautam felicitated by BSF officers विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को फैंस ने जबरदस्‍त र‍िस्‍पांस द‍िया है. हाल ही में फिल्‍म में शानदार काम के लिए उरी टीम को सेना ने सम्‍मान‍ित किया.

सेना के जवानों से मिले व‍िक्‍की कौशल-यामी गौतम  (PHOTO-इंस्‍टाग्राम) सेना के जवानों से मिले व‍िक्‍की कौशल-यामी गौतम (PHOTO-इंस्‍टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

Yami Gautam felicitated by BSF officers विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को फैंस ने जबरदस्‍त र‍िस्‍पांस द‍िया है. हाल ही में फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीन‍िंग में रक्षामंत्री सीता रमण पहुंचीं थीं. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने इसे टैक्‍स फ्री कर द‍िया है. इस बीच खबर है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फिल्म उरी में यामी गौतम की प्रस्तुति के लिए उन्हें अमृतसर में एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उधर, तीसरे हफ्ते में मंगलवार को फिल्म ने शानदार कमाई की. 

Advertisement

फिल्‍म एक्‍ट्रेस यामी गौतम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने अमृतसर पहुंची थीं. सम्मान पर उन्होंने कहा, "बीएसएफ सबसे पहली पंक्ति है, जो दुश्मनों से हमारे देश की रक्षा करता है. मुझे इन्होंने सम्मान दिया, मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. जिन लोगों ने देश के लिए काम किया है, हमने उनसे भी मुलाकात की. उन्होंने भी हमारे काम की सराहना की." यामी ने कहा, "फिल्म के कलाकारों ने विशेष रूप से हमारे देश की सेवा करने वाले जवानों से मुलाकात की, जिन्होंने हम पर बहुत प्रशंसा और प्यार बरसाया है. वे सशस्त्र बल के उन लोगों से मिलकर बहुत खुश हुए हैं, जो हमारे समाज अविश्वसनीय भूमिका निभाते हैं."

बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कायम है उरी का दबदबा

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीसरे हफ्ते की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.40 करोड़, शनिवार को 9.75 करोड़ और रविवार को 9.20 करोड़, सोमवार 3.40 करोड़ और मंगलवार को 3.32 करोड़ की कमाई की. मंगलवार को मणिकर्णिका की कमाई (4.75 करोड़) कुछ ही ज्यादा है. उरी भारतीय बाजार में अब तक कुल 164.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्‍म की शानदार कमाई को देखते हुए उम्‍मीद की जा रही है कि फिल्‍म जल्‍द 200 करोड़ की कमाई का नया र‍िकॉर्ड बना सकती है.

Advertisement

क्‍या है फिल्‍म की कहानी

फिल्‍म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक सच्ची घटना पर आधारित है. 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. हमले के एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की. आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स तबाह किए. भारतीस सेना के ऑपरेशन पर बनी फिल्‍म का निर्देशन आद‍ित्‍य धर ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement