Advertisement

विक्की की उरी ने रचा इतिहास, इस मामले में 10वीं सबसे बड़ी फिल्म

विक्की कौशल, मोहित रैना, यामी गौतम और परेश रावल स्टारर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

विक्की कौशल, मोहित रैना, यामी गौतम और परेश रावल स्टारर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही.  फिल्म ने भारत से कुल मिलाकर 244 करोड़ 06 लाख रुपये की कमाई की और अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है. उरी इतिहास की अब तक की 10वीं सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

Advertisement

इसी साल 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का कुल बजट 45 करोड़ रुपये के आसपास था. इस हिसाब से यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि उरी धूम-3, सुल्तान, पद्मावत, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, पीके, संजू, दंगल और बाहुबली-2 से पीछे है. एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म बाहुबली-2 का हिंदी वर्जन इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

बड़े-बड़े सितारों की फिल्म को दी टक्कर-

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय की रिलीज के बाद भी सिनेमाघरों में काबिज रही थी. इसके अलावा टोटल धमाल, केसरी, मणिकर्णिका और लुका छिपी जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद भी फिल्म की टिकटें बिकना जारी रही थीं. फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है और इसका निर्देशन आदित्य धार ने किया था.

Advertisement

उधम सिंह की बायोपिक में करेंगे काम-

राजी और संजू में जबरदस्त काम करने के बाद विक्की को उरी में काम मिला था और इसमें जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद अब उन्हें काम की कोई कमी नहीं है. उन्हें कई प्रोजेक्ट मिले हैं लेकिन बात करें यदि उनकी अपकमिंग फिल्म की तो विक्की कौशल जल्द ही उधम सिंह की बायोपिक में काम करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement