Advertisement

पुलवामा अटैक पर उरी के डायरेक्टर बोले- मैंने मेरे भाइयों को खोया

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर ने पुलवामा में हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ये बहुत दुखद है. ऐसा लगता है कि जैसे मैंने मेरे भाइयों को खोया है.

आदित्य धर आदित्य धर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है. हमले में 40 जवान शहीद हो चुके हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आतंकियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है. फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर ने पुलवामा में हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'ये बहुत दुखद है.  मुझे नहीं पता कि उरी के बाद यह  और ज्यादा पर्सनल क्यों लगता है. ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने भाइयों को खो दिया.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ' मुझे लगता है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इन भयानक कृत्यों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई हो. भारत को पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए. इस भयानक और कायरतापूर्ण घटना के बाद, उन्हें सबकुछ खत्म करना चाहिए.'

उरी स्टार विक्की कौशल ने लिखा- ''आतंकी हमले के बारे में जानकर दुखी और सदमे में हूं. सीआरपीएफ के उन बहादुर शहीद जवानों के परिजनों के लिए मेरा दिल भर आता है. जो जवान घायल हैं. कामना है कि वे जल्द स्वस्थ हो.''

वहीं, मोहित रैना ने भी हमले को कायराना बताते हुए लिखा- "जो हुआ वो बहुत दुखद है. बेकसूूर जवान जो अपनी छुट्टियां बिताने के बाद वापस कश्मीर जा रहे थे, उनके साथ ऐसा हादसा हुआ है. बहुत दुखद है. भारत के बहादुर बेटों को श्रद्धांजलि."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement