Advertisement

उर्म‍िला मातोंडकर को नहीं पच रही चुनावी 'हार', ट्वीट कर EVM पर उठाए सवाल

मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर को चुनावी डेब्यू में ही करारी हार मिल रही है. लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझान जो कि नतीजे साबित हो सकते हैं, उसे लेकर उर्म‍िला मातोंडकर ने सोशल मीड‍िया पर अपनी भावनाएं व्यक्त‍ की हैं.

उर्मिला मातोंडकर Photo Credit: Milind Shelte उर्मिला मातोंडकर Photo Credit: Milind Shelte
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर को चुनावी डेब्यू में ही करारी हार मिल रही है. लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझान जो कि नतीजे साबित हो सकते हैं, उसे लेकर उर्म‍िला मातोंडकर ने सोशल मीड‍िया पर अपनी भावनाएं व्यक्त‍की हैं. उर्म‍िला ने एक ट्वीट में अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी कैंडिडेट गोपाल शेट्टी को जीत की बधाई दी. ईवीएम पर सवाल उठाते हुए श‍िकायत दर्ज करने की बात भी कही. 

Advertisement

उर्म‍िला मातोंडकर ने एक ट्वीट में ल‍िखा, "मगाथाणे के ईवीएम 17सी के फॉर्म के सिग्नेचर और मशीन के नंबरों में फर्क है. चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की गई है."

इस बारे में मीड‍िया से एक बातचीत में भी उर्म‍िला ने कहा, "मैं गोपाल शेट्टी को जीत की बधाई देती हूं. हमने ईवीएम में गड़बड़ी नोट‍िस की है. हमने र‍िपोर्ट तैयार कर ली है, हम जल्द इसकी श‍िकायत चुनाव आयोग में करेंगे."

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. उर्मिला चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उर्मिला के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार और मुंबई नॉर्थ सीट से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी मैदान में थे. उर्म‍िला ने पूरे जोश के साथ चुनाव में कैम्पेन किया, लेकिन उनकी कोशिश बेकार साबित हुई.

Advertisement

बता दें कि उर्मिला बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. हालांकि काफी समय से वो बॉलीवुड फिल्मों से गायब हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement