Advertisement

हेट स्टोरी 4 को सेंसर ने दिया 'A' सर्टिफिकेट, चर्चा में हैं उर्वशी के बोल्ड सीन

उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्म 'हेट स्टोरी' के चौथे संस्करण को सेंसर ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है.

हेट स्टोरी 4 हेट स्टोरी 4
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्म 'हेट स्टोरी' के चौथे संस्करण को सेंसर ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. इसके पहले भी 'हेट स्टोरी' की फिल्में बोल्डनेस की वजह से चर्चा में रहीं हैं.

निर्देशक विशाल पांड्या ने एक बयान में कहा, फिल्म स्पष्ट रूप से एक व्यस्क दर्शकों के लिए है. यह न सिर्फ एक इरॉटिक थ्रि‍लर फिल्म है बल्कि इसकी कहानी बदला लेने के विषय पर आधारित है. उन्होंने कहा, फिल्म का विषय महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों और इससे उनमें किस तरह नफरत की भावना पैदा होती है, इस पर आधारित है. अगर सेंसर बोर्ड ने मेरी फिल्म फ्रेंचाइजी को 'यू/ए' प्रमाण पत्र दिया होता, तो जरूर मुझे चिंता होती.

Advertisement

बेहद बोल्ड है Hate story 4 , बेडरूम सीन में दिखीं उर्वशी रौतेला

'हेट स्टोरी 4' शुक्रवार को रिलीज होगी. इसमें उर्वशी रौतेला, करन वाही, विवान भटेना और इहाना ढिल्लों जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में इस बार भी फिल्म में  जमकर बोल्डनेस परोसी गई है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि उर्वशी एक कामयाब एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और एक्टर करण वाही इसमें उनकी मदद करते नजर आते हैं. फिल्म में टीवी इंडस्ट्री के दो जाने माने एक्टर उर्वशी के साथ इंटीमेट सीन्स में नजर आएंगे.

ट्रेलर को एक दिन में मिले थे एक करोड़ व्यूज

बॉलीवुड की मशहूर इरॉटिक थ्रि‍लर फिल्म हेटस्टोरी की तीनों सीरीज की सक्सेस के बाद अब मेकर्स इस फिल्म की चौथी कड़ी लेकर आए हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है और एक ही दिन में इस ट्रेलर को एक करोड़ से ज्यादा व्यूज भी मिल गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement