Advertisement

कैरेक्टर पर उठाए सवाल तो उर्वशी रौतेला ने पूर्व PR मैनेजर को लताड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने पूर्व PR मैनेजर को चरित्र हनन के लिए लताड़ा है. उर्वशी ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से इस मैसेज को शेयर किया है.

उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने पूर्व PR मैनेजर को चरित्र हनन के लिए लताड़ा है. उर्वशी ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से इस मैसेज को शेयर किया है. उर्वशी ने लिखा, "यह कितनी आपत्तिजनक बात है कि मीडिया ने एक कोकेन, एल्कोहल एडिक्ट (5 साल पहले मेरा एक्स पीआर था), जो मुझे ब्लैकमेल करने के चलते जेल भी गया था, उसकी बात को बिना रिकॉर्ड चेक किए सही मान लिया गया है."

Advertisement

उर्वशी ने लिखा, "यह बहुत दुखद है और बहुत घटिया बात है कि लोग कैसे काम छोड़ने के बाद आपका चरित्र हनन करने में लग जाते हैं." उर्वशी ने लिखा कि उन्हें आज जो सम्मान और इज्जत मिलती है उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उर्वशी रौतेला कुछ दिनों पहले विराट कोहली के स्टैच्यू के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने पर विवादों में थीं. तस्वीर में उन्होंने विराट के स्टैच्यू को हग किया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही फिल्म पागलपंती में काम करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अनीज़ बज्मी कर रहे हैं. फिल्म में उर्वशी के अलावा जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, अनिल कपूर, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म इसी साल 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को भूषण कुमार प्रो़ड्यूस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement