Advertisement

उर्वशी रौतेला को पसंद आई आसिम-जैकलीन की केमिस्‍ट्री, बताया क्यूट कपल

लगता है उर्वशी को जैकलीन और आसिम की जोड़ी रास आ गई है. उन्‍होंने जैकलीन द्वारा शेयर एक फोटो पर ये कमेंट किया है.

उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडिस-आसिम रियाज उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडिस-आसिम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडिस का अपकमिंग म्‍यूजिक वीडियो एल्‍बम अभी रिलीज भी नहीं हुआ कि उनकी ऑन-स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री लोगों को पसंद आने लगी है. जैकलीन सोशल मीडिया पर शूट‍िंग के बीटीएस वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. आसिम संग उनकी फोटोज फैंस ही नहीं सेलेब्‍स को भी पसंद है. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने भी उनकी जोड़ी पर कमेंट किया.

Advertisement

उर्वशी रौतेला ने जैकलीन द्वारा शेयर फोटो पर कमेंट किया- 'क्‍यूट कपल.' लगता है उर्वशी को जैकलीन और आसिम की जोड़ी रास आ गई है. गौरतलब है कि आसिम और जैकलीन एक होली म्‍यूजिक वीडियो एल्‍बम की शूट‍िंग के लिए एक साथ पेयर किए गए हैं. यह एल्‍बम 8 मार्च को रिलीज होगा. सेट से दोनों की फोटोज अक्‍सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इस वीडियो एल्‍बम में जैकलीन का इंडियन गेटअप और आसिम का फॉर्मल लुक भी इंप्रेसिव है.

नागिन 4: इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की होगी एंट्री, जैस्मिन भसीन को करेंगी रिप्लेस!

जैकलीन नहीं इन्‍हें पसंद करते हैं आसिम रियाज

बात करें जैकलीन संग आसिम के रिलेशन की तो आसिम पहले ही हिमांशी खुराना को दिल दे बैठे हैं. बिग बॉस 13 शो के दौरान आसिम ने हिमांशी को प्रपोज किया था. फिर शो के खत्‍म होने पर हिमांशी आसिम के परिवार से भी मिलीं. दोनों के रिलेशन को लेकर आसिम के भाई उमर रियाज ने बयान भी दिया था कि उन्‍हें इससे कोई परेशानी नहीं है. उमर ने यह भी कहा था कि हिमांशी और आसिम की अगर शादी होती है तो उन्‍हें इससे कोई आपत्‍त‍ि नहीं है.

Advertisement

जब एयरपोर्ट पर नजर आए सिद्धार्थ-आसिम, ऐसा रहा फैंस का रिस्‍पॉन्‍स

बता दें जैकलीन के अलावा आसिम हिमांशी खुराना के साथ भी एक म्‍यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. फिलहाल इस वीडियो की शूट‍िंग के लिए आसिम चंडीगढ़ में हैं. हाल ही में उन्‍हें हिमांशी के साथ चंडीगढ़ में लॉन्‍ग ड्राइव पर भी स्‍पॉट किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement