Advertisement

उत्तराखंड के CM ने जिस टीचर से की बदतमीजी, उसे Bigg Boss से मिला ऑफर?

शिक्ष‍िका का दावा है कि उन्हें रियलिटी शो बिग बॉग के अगले सीजन में कंटेस्टेंट बनने का ऑफर आया है.

महिला शिक्षक और उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत महिला शिक्षक और उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षका उत्तरा बहुगुणा के बीच हुई बहस का वीडियो पिछले दिनों वायरल हो गया था.  शिक्ष‍िका के साथ अभ्रदता के कारण सीएम की काफी अलोचना हुई थी.

अब शिक्ष‍िका का दावा है कि उन्हें रियलिटी शो बिग बॉग के अगले सीजन में कंटेस्टेंट बनने का ऑफर आया है.  उत्तरा बहुगुणा का कहना है, "मेरे पास बिग बॉस के निर्माताओं का कल फोन आया था. लेकिन मैंने उनका ऑफर ठुकरा दिया. मैं बस अपना घर चलाना और बच्चों की देखरेख करना चाहती हूं."

Advertisement

बता दें कि महिला मुख्यमंत्री से अपने ट्रांसफर की गुहार लगा रही थीं. इसी दौरान सीएम भड़क गए और उन्होंने महिला को सस्पेंड करने की बात कह दी. उत्तराखंड सरकार की तरफ से बीजेपी MLA मुन्ना सिंह चौहान ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कोई गलती नहीं की है. उनके मुताबिक सीएम ने महिला को शालीनता से समझाने का प्रयास किया था.

इस घटना के बाद महिला को सस्पेंड कर दिया था. इस घटना के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जनता दरबार सुर्खियों में बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement