Advertisement

अर्शी के साथ वैलेंटाइन डे मनाने के सवाल पर हितेन ने दिया ये जवाब

अर्शी खान और हितेन के बीच प्यार भरी तकरार बिग बॉस खत्म होने के बाद भी जारी है.

अर्शी खान - हितेन अर्शी खान - हितेन
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

अर्शी खान और हितेन के बीच प्यार भरी तकरार बिग बॉस खत्म होने के बाद भी जारी है. हाल ही में हितेन से पूछा गया कि क्या आप अर्शी के साथ अपना वैलेंटाइन डे मनाएंगे? इस सवाल को सुन हितेन तेजवानी ने मीडिया के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा, मेरा और अर्शी का कभी कुछ नहीं हो सकता है.

उन्होंने अपने वैलेंटाइन डे प्लान के बारे में बात करते हुए कहा कि बेशक मैं अपनी बीवी के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करूंगा. वैसे मेरा ऐसे किसी दिन पर कोई खास भरोसा नहीं है. इसके पीछे एक वजह है कि प्यार का दिन कभी एक नहीं हो सकता. आप जिसे प्यार करते हैं हर दिन उसके सामने प्यार का इजहार करें.

Advertisement

बिग बॉस के बाद भी स्ट्रॉन्ग है हितेन-विकास का दोस्ताना, PHOTOS

पिछले दिनों हितेन से मिलने उनके दोस्त विकास गुप्ता पहुंचे थे. ब‍िग बॉस के घर में जय वीरू की जोड़ी के नाम से मशहूर सेलेब ने जमकर धमाल मचाया था.

वैसे हितेन की प्लानिंग अपने परिवार के साथ इस खास दिन रहने की है. वहीं दूसरे कंटेस्टेंट के बारे में बात करें तो पुनीश और बंदगी भी एक साथ वैलेंटाइन डे मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं हिना अपना वैलेंटाइन डे अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ सेलिब्रेट करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement