Advertisement

बदल गई कलंक की रिलीज डेट, जानिए अब कब होगी रिलीज

करण जौहर की फिल्म कलंक की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. फिल्म को अब निर्धारित रिलीज डेट से थोड़ा पहले रिलीज किया जाएगा.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक की स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक जारी किए जा रहे हैं. माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का पहला लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म का निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियावाला मिलकर कर रहे हैं. करण इसे अपने करियर की महत्वपूर्ण फिल्म मान रहे हैं. कलंक का टीजर 12 मार्च को रिलीज किया जाएगा. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज डेट में भी फेरबदल किया गया है.

Advertisement

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म पहले 19 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी. मगर अब फिल्म की रिलीज डेट को दो दिन पहले रख दिया गया है. अब फिल्म 17 अप्रैल, 2019 यानी बुधवार के दिन रिलीज होगी. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को 17 अप्रैल के दिन इसलिए रिलीज किया जा रहा है क्योंकि इस दिन महावीर जयंती है. इसके बाद शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे पड़ेगा. दो हॉलिडे के साथ ये एक एक्सटेंडेड वीकेंड होगा जिसका फायदा फिल्म को मिलेगा.

करण जौहर साल 2018 से ही अपन इस प्रोजेक्ट के विषय में बात करते आए हैं. दरअसल करण ने आज से करीब 15 साल पहले अपने पिता के साथ मिल कर इस फिल्म को बनाने के बारे में सोचा था. करण इस फिल्म को लेकर काफी इमोशनल हैं और फिल्म से जुड़ी हुई हर बारीक चीजों पर काम कर रहे हैं. फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया है. कास्ट की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन, जफर का रोल प्ले कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने रूप का रोल प्ले किया है. माधुरी दीक्षित बहार के रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा संजय दत्त- बलराज, सोनाक्षी सिन्हां- सत्या और आदित्य रॉय कपूर देव के रोल में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement