Advertisement

दिलबर गाने पर नोरा फतेही-वरुण धवन का डांस ऑफ, वीडियो वायरल

वरुण धवन और नोरा फतेही के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म स्ट्रीट डांसर के रैपअप पार्टी में दोनों ने दिलबर गाने पर डांस ऑफ किया. 

नोरा फतेही नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

वरुण धवन और नोरा फतेही के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म स्ट्रीट डांसर के रैपअप पार्टी में दोनों ने दिलबर गाने पर डांस ऑफ किया. वीडियो में नोरा वैली डांस के साथ डांसिंग ऑफ की शुरुआत करती हैं. फिर वरुण धवन उन्हें ज्वॉइन करते हैं. क्रू मेंबर और दूसरे डांसर दोनों को चियरअप करते नजर आए.

Advertisement

इससे पहले भी नोरा और वरुण एक साथ डांस करते नजर आए थे. वरुण धवन ने डांस का वीड़ियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर किया था. बता दें कि नोरा फतेही ने फिल्म सत्यमेव जयते के लिए दिलबर सॉन्ग पर परफॉर्म किया था. ये 1999 में आए सुष्मिता सेन के गाने का रीमेक है. दोनों ही गाने हिट हुए.

फिल्म स्ट्रीट डांसर की बात करें तो इस फिल्म का निर्देसन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. इसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. नोरा, अपारशक्ति खुराना और शक्ति कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसी साल 8 नवबर को रिलीज होगी. ये भूणष कुमार के प्रोडक्शन में बनने जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में श्रद्धा पाकिस्तानी डांसर का किरदार निभाएंगी. वहीं वरुण धवन पंजाबी डांसर के रोल में होंगे. पहले फिल्म के लेकर कहा जा रहा था कि ये ABCD सीरीज की थर्ड इंस्टॉलमेंट है, लेकिन बाद में मेकर्स ने इस बात का खुलासा कर दिया कि ये फिल्म ABCD से बिल्कुल अलग है.

Advertisement

भूषण कुमार ने बताया था, "यह एक पूरी तरह से ऑरिजनल कॉन्सेप्ट है. इससे हम एक पूरी तरह नई फ्रेंचाइजी शुरू करने वाले हैं."

श्रद्धा से पहले कटरीना कैफ इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि कटरीना ने डेट इश्यूज की बात सामने रखते हुए इस फिल्म से वॉकआउट कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement