Advertisement

वरुण के साथ 'ऊंची है बिल्ड‍िंग' पर ठुमके लगाते दिखे सौरव गांगुली, VIDEO वायरल

क्रिकेटर सौरव गांगुली का जलवा फील्ड पर तो खूब देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी उन्हें ताल पर ठुमके लगाते हुए देखा है. अगर नहीं तो देखि‍ए ये वायरल वीडियो जिसमें वो वरुण धवन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं...

वरुण धवन और सौरव गांगुली वरुण धवन और सौरव गांगुली
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

वरुण धवन स्टारर फिल्म 'जुड़वा 2' का गाना 'ऊंची है बिल्डिंग' इस समय डांस नबंर पर टॉप में चल रहा है. प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म की टीम कोलकता पहुंची जहां पर क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भी फिल्म के गाने पर वरुण के साथ ताल से ताल मिलाई.

वरुण धवन, जैकलीन और तापसी पन्नू हाल ही में कोलकता गए थे जहां पर उनकी मुलाकाम दादा यानि कि इंडियन क्रिकेटर सौरव गांगुली से हुई. वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दादा सौरव गांगुली ने ऊंची है बिल्ड‍िंग पर ताल से ताल मिलाई. अब हम जानने को बेकरार हैं कि उनका इस यादगार पल के बारे में क्या कहना है.

Advertisement

जुड़वा-2 को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के गाने चार्टबस्टर पर टॉप पर हैं. टन टना टन और ऊंची है बिल्डिंग.. का नया वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

शर्टलेस वरुण धवन सोशल मीडिया पर हुए TROLL, दिया मजेदार जवाब

वरुण धवन सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी फिल्म के सीक्वल में काम करने का मौका पाकर वह खुद को लकी मानते हैं. वैसे इन दिनों फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी है. प्रमोशन के चक्कर में वरुण धवन और तापसू पन्नी सोशल मीडिया ट्रॉलिंग का भी शिकार हो चुके हैं. तापसी को उनकी बिकिनी फोटो के लिए और वरुण को शर्टलेस तस्वीर के लिए खूब ट्रोल किया गया.

यह फिल्म 29 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. इसमें वरुण धवन के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू नजर आएंगे. सलमान खान की फिल्म जुड़वा के सीक्वल में वरुण धवन को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं. बता दें, फिल्म में सलमान खान का मैजिक एक बार फिर से देखने को मिलेगा. दरअसल, दबंग खान फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे.

Advertisement

सलमान के साथ 'टन टना टन' पर थिरकीं जैकलीन, देखें VIDEO

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement