
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में काम करते नजर आएंगे. फिल्म के कुछ पोस्टर जारी किए जा चुके हैं लेकिन फैन्स को इंतजार है इस फिल्म के ट्रेलर का. वरुण धवन अपने वर्क फ्रंट पर सक्रिय रहने के साथ-साथ सोशल लेवल पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वरुण अपनी फिल्म कलंक के गाने 'बाकी सब फर्स्ट क्लास है' पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में वह बच्चों के साथ घुल मिल कर इस मौके को एन्जॉय करते दिख रहे हैं.
बात करें फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की तो इस फिल्म का ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और इसका प्रोडक्शन भूषण कुमार कर रहे हैं. फिल्म में नोरा फतेही, प्रभु देवा, राघव जुयल और धर्मेश नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 24 जनवरी को काम करती नजर आएंगी.
कुली नंबर 1 में सारा संग आएंगे नजर
इसके अलावा वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर 1 भी रिलीज होनी है. इस फिल्म में वरुण सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं. ये फिल्म गोविंदा की चर्चित फिल्म का रीमेक होगी जिसका निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं. फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं.