Advertisement

घायल डांसर की मदद को आगे आए वरुण धवन, इलाज को द‍िए 5 लाख रुपये

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन शानदार एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं. इस बात की मिसाल उन्होंने हाल ही में एक डांसर की मदद करके पेश की. दरअसल एक हिप-हॉप डांसर को मूव करते हुए गंभीर चोट आ गई थी.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन शानदार एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं. इस बात की मिसाल उन्होंने हाल ही में एक डांसर की मदद करके पेश की. दरअसल, एक हिप-हॉप डांसर को मूव करते हुए गंभीर चोट आ गई थी. जब इस बारे में वरुण धवन को पता चला तो उन्होंने फौरन उससे कॉन्टैक्ट किया.

दरअसल, सोशल मीड‍िया पर मुरादाबार के डांसर ईशान के गंभीर रूप से घायल हो जाने की खबर को शेयर किया गया था. इस खबर को शेयर करने के पीछे वजह थी ईशान के इलाज के लिए पैसों को जमा करना. ईशान डबल फ्रंट फ्लिप कर रहा था और बैलेंस बिगड़ने पर उसकी गर्दन में चोट आ गई. इस बात का जैसे ही दूसरे डांसर्स को पता चला वो एक साथ एक सोशल मीड‍िया पर उसके ल‍िए पैसे जमा करने की मुह‍िम चलाने लगे.

Advertisement

वरुण धवन की भी नजर सोशल मीड‍िया पर ईशान के लिए की गई पोस्ट पर पड़ी.

वरुण ने ईशान को मदद करने के ल‍िए अपने फेलो डांसर कार्त‍िक राजा से कॉन्टैक्ट किया. इसके बाद कार्त‍िक की मदद से वरुण ने फौरन ईशान के इलाज के ल‍िए पांच लाख रुपये पहुंचाए. वरुण की इस बड़ी मदद के बाद सोशल मीड‍िया पर ईशान की तस्वीर और एक्टर के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. स्क्रीन शॉट में वरुण के मैसेज द‍िख रहे हैं, ज‍िसमें वो पूछ रहे हैं- भाई यह लड़का कौन है और मैं इसकी मदद कैसे कर सकता हूं, प्लीज मुझे बताओ.

जिस इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह पोस्ट शेयर किया गया उसके परितोष ने बताया कि वरुण ने 5 लाख रुपए ईशान के इलाज के लिए दिए हैं.

बता दें वरुण इन दिनों एक और डांस पर आधारित फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग कर रहे हैं. पंजाब और लंदन शेड्यूल के बाद दुबई में फिल्म का फाइनल शेड्यूल शूट होगा. इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं, यह फिल्म नवम्बर 2019 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement