Advertisement

16 महीनों में पांचवी बार चोट‍िल हुए वरुण धवन, ऐसे करते रहे काम

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पिछले डेढ़ साल में कई बार चोटिल हो चुके हैं. हाल ही में वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पिछले डेढ़ साल में कई बार चोटिल हो चुके हैं. हाल ही में वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए. दरअसल वरुण फिल्म के क्लाइमैक्स में भांगड़ा सीक्वेंस शूट करने के दौरान चोटिल हो गए. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 16 महीनों या कहें डेढ़ साल में ये उनकी पांचवी चोट है. हालांकि बाद में वरुण ने अपना काम जारी रखा और शूट को अच्छे से पूरा किया.

Advertisement

सबसे पहले वरुण, मार्च 2018 में सुई धागा के सेट पर जख्मी हुए थे. वे शूटिंग के दौरान सीढ़ियों से नीचे गिर गए थे, जिस वजह से उन्हें काफी चोट लगी थी. दूसरी बार वे कलंक की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए थे. ये घटना जून में हुई थी. तीसरी बार वरुण एक फाइट सीन में चोटिल हुए थे. इस सीन में उन्हें दूसरे एक्टर को उठाकर फेंकना था. जिसके बाद उन्हें चोट लग गई. यह एक्शन सीन, एक्शन डायरेक्टर और विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल शूट कर रहे थे.

चौथी बार वरुण स्ट्रीट डांसर 3D के सेट पर चोटिल हुए थे. यह घटना इसी साल फरवरी की है. और हाल ही में इसी फिल्म में भांगड़ा सीक्वेंस के लिए वे दोबारा चोटिल हो गए. हालांकि इन सबके बावजूद उन्होंने लगातार काम किया और धीरज रखते हुए काम को और भी बेहतर बनाया.

Advertisement

रेमो डीसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. स्ट्रीट डांसर के अलावा, वरुण धवन सारा अली खान के साथ गोविंदा की 'कुली नंबर 1' के रीमेक में भी जल्द नजर आएंगे. वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म का निर्देशन करेंगे. 'कुली नंबर 1' अगले साल रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement