Advertisement

वरुण धवन को फैन से मिला गिफ्ट, कलंक से है खास कनेक्शन

वरुण धवन की दुनियाभर में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में, वो रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग के लिए लंदन में थे. इस दौरान उन्हें एक बहुत ही स्पेशल सरप्राइज मिला. 

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

वरुण धवन की दुनियाभर में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में, वो रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग के लिए लंदन में थे. इस दौरान उन्हें एक बहुत ही स्पेशल सरप्राइज मिला. इस गिफ्ट का उनकी फिल्म कलंक से खास कनेक्शन है.

दरअसल, वरुण धवन को उनके एक फैन ने डेनिम जैकेट दी. इस जैकेट पर फिल्म कलंक में जो वरुण धवन का कैरेक्टर है उसका पोस्टर बना हुआ था. फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा- मैंने अब तक जितने भी किरदार निभाए हैं उनमें जफर सबसे आईकॉनिक किरदार है और लंदन से निकलते वक्त एक फैन ने मुझे ये जैकेट गिफ्ट की. इस जौकेट पर जफर की तस्वीर बनी हुई है. मुझे काफी अच्छा फील हो रहा है. धन्यवाद.

Advertisement

फिल्म कलंक की बात करें तो बता दें कि ये करण जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त अहम रोल में हैं. फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. मूवी 17 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है.

एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया था कि कलंक उनके दिल के काफी करीब है. फिल्म का निर्देशन उनके पिता यश जौहर करने वाले थे. फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका था. लेकिन किसी वजह से शुरू नहीं हो पाई. फिलहाल अभिषेक वर्मन कलंक का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म के नए लुक भी सामने आ गए हैं. कलंक के टीजर और पोस्टर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement