Advertisement

शर्टलेस वरुण धवन सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, दिया मजेदार जवाब

सोशल मीडिया पर वरुण धवन ने शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की.  जिसमें लक्स कोजी अंडरवियर का टैग फ्लॉन्ट हो रहा था. इस पर ट्रोलर्स ने वरुण धवन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. फिर वरुण धवन ने ट्रोलर्स को ऐसा मजेदार जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई.

वरुण धवन वरुण धवन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

सोशल मीडिया पर ट्रोल होना आजकल आम बात हो गई है. इस लिस्ट में अब वरुण धवन का नाम शामिल हो गया है. हद तो तब हो जाती है जब ये ट्रोलर्स बचकानी बातों पर ट्रोल करने लग जाते हैं. कुछ ऐसा ही वरुण धवन के साथ हुआ, जिनके ट्रोल होने का किस्सा सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

वरुण धवन इन दिनों जुड़वा-2 के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने बुडापेस्ट से अपने ट्विटर हैंडल पर शर्टलेस तस्वीर शेयर की. बस फिर क्या था, डियर ट्रोलर्स को नया मुद्दा मिल गया. उन्होंने बेचारे वरुण धवन को लक्स कोजी का अंडरवियर पहनने पर ट्रोल कर दिया.

Advertisement

दरअसल, तस्वीर में लक्स कोजी अंडरवियर का टैग फ्लॉन्ट हो रहा था. जिस पर ट्रोलर्स ने वरुण को निशाने पर लेना शुरु कर दिया. किसी ने कहा कि उन्होंने सस्ता अंडरवियर पहना है.

किसी ने लिखा कि लक्स कोजी का फ्री में विज्ञापन करना कोई वरुण धवन से सीखे.हालांकि, ऐसे बेहुदा मुद्दे पर ट्रोल करने वालों को वरुण ने गंभीरता से नहीं लिया. काफी आलोचना के बाद वरुण ने ट्रोलर्स को मजेदार जवाब दिया, जिसने सबकी बोलती बंद कर दी. वरुण ने लिखा, बहुत कंफर्टेबल और अफोर्डेबल है भाई राजा को पसंद है.

NEW SONG: 'ऊंची है बिल्ड‍िंग' में वरुण-जैकलीन की केमि‍स्ट्री दिलाएगी सलमान-करिश्मा की याद

जल्दी ही वरुण धवन की फिल्म जुड़वा-2 रिलीज होने वाली है. यह फिल्म सलमान खान की फिल्म जुड़वा की रीमेक है. वरुण धवन के अलावा फिल्म में तापसू पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आएंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement