Advertisement

'अक्टूबर' जैसा किरदार मुझे दोबारा कभी नहीं मिलेगा: वरुण

वरुण धवन जल्द ही अपनी फिल्म 'अक्टूबर' के साथ दर्शकों के बीच पेश होंगे. इस फिल्म में वरुण एक अलग किरदार में हैं. वरुण के अनुसार उनके करियर में न तो उन्हें ऐसी फिल्म दोबारा मिलेगी और न ही वो इस तरह का किरदार निभा पाएंगे.

अक्टूबर में वरुण धवन अक्टूबर में वरुण धवन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

वरुण धवन जल्द ही अपनी फिल्म 'अक्टूबर' के साथ दर्शकों के बीच पेश होंगे. इस फिल्म में वरुण एक अलग किरदार में हैं. वरुण के अनुसार उनके करियर में न तो उन्हें ऐसी फिल्म दोबारा मिलेगी और न ही वो इस तरह का किरदार निभा पाएंगे.

 इस फिल्म के लिए वरुण ने अपना वजन भी घटाया है जिससे वो थोड़े यंग नज़र आए. वरुण के मुताबिक निर्देशक शूजित सरकार एक अलग तरह के फिल्ममेकर हैं. शुजीत ने उनके अभिनय को और बारीकी से दिखाया है. 

Advertisement

अक्टूबर की रिलीज से पहले वरुण ने फीस को लेकर दिया ये बयान

वरुण से ख़ास मुलाकात में हमने उनसे सलमान खान के बारे में भी पूछा.  बता दें कि सलमान जब काले हिरण के शिकार के मामले में जोधपुर जेल में थे तब वरुण ने ट्वीट कर उन्हें अपना समर्थन दिया था.  वरुण का कहना है कि बाकी बातों के अलावा उनका सलमान के साथ बेहद पर्सनल रिलेशन है. वरुण को सलमान कितना मानते है ये हम सभी जानते हैं.  उनकी फिल्म जुड़वां 2 के समय भी सलमान जमकर वरुण को प्रोमोट कर रहे थे. वरुण और सलमान का रिश्ता बेहद ख़ास है.

आशि‍की 3 में वरुण धवन और आलिया की एंट्री!

वरुण ने इस फिल्म से डेब्यू कर रही बनिता संधू के बारे में भी बात की. वरुण का कहना है कि बनिता एक कॉन्फिडेंट लड़की है और उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है. वरुण के लिए ये फिल्म बेहद ख़ास है और वे मानते हैं कि ये फिल्म उनके करियर को नया मोड़ देगा.

Advertisement

बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट 13 अप्रेल रखी गई है. फिल्म में वरुण के अपोजिट बनीता संधू नजर आएंगी. फिल्म की कहानी होटल मेनेजमेंट के ट्रनिंग के लिए आए एक लड़का और लड़की की कहानी है, जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. फिल्म के म्यूजिक को पहले से ही दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement