Advertisement

WWE रिंग में पहली बार वरुण धवन, ट्रिपल एच से मिले

वरुण ने जिंदल महल के साथ भी एक फोटो पोस्ट की और लिखा कि वे काफी विनम्र और जमीन से जुड़े शख्स हैं. एक्टर ने उन्हें मॉडर्न डे महाराजा भी कहा. वरुण ने कहा कि वे WWE में सक्सेस डिजर्व करते हैं.

ट्रिपल एच के साथ वरुण. ट्रिपल एच के साथ वरुण.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

एक्टर वरुण धवन डब्ल्यूडब्ल्यूई के जबरदस्त फैन मालूम पड़ते हैं. तभी तो वे शनिवार को अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर WWE के इवेंट में पहुंचे और कई स्टार्स के मुलाकात की. यह इवेंट दिल्ली में हुआ था.

ट्रिपल एच के भारत में काफी फैन्स हैं और वरुण भी इसमें शामिल हैं. वरुण ने इवेंट में ट्रिपल एच, जिंदर महल, सशा बैंक्स से भेंट की और कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किआ.

Advertisement

ट्रिपल एच ने भी शेयर की पिक्स

वरुण ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “With the game #HHH #legend. Thank you for the seats hunter @tripleh,” इसके बाद ट्रिपल एच ने भी वरुण के साथ की कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने लिखा- आपसे मिलकर अच्छा लगा. उम्मीद है आपको WWE के रिंग में पहली बार आकर अच्छा लगा होगा.

वरुण ने जिंदल महल के साथ भी एक फोटो पोस्ट की और लिखा कि वे काफी विनम्र और जमीन से जुड़े शख्स हैं. एक्टर ने उन्हें मॉडर्न डे महाराजा भी कहा. वरुण ने कहा कि वे WWE में सक्सेस डिजर्व करते हैं.

वरुण ने सशा बैंक्स के साथ भी एक फोटो शेयर की और लिखा कि वे बहुत खूबसूरत हैं और कड़े भी. एक्टर इवेंट में जाकर इतने खुश थे कि उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किा और मैच के दौरान मौजूद क्राउड की चर्चा की. वरुण ने कहा कि उन्हें शो में काफी मजा आया. उनकी इन फोटोज को सोशल साइट पर काफी लाइक्स भी मिले हैं और वरुण के फैन्स ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement