Advertisement

सुई धागा का ट्रेलर रिलीज को तैयार, पहली बार ऐसे लुक में दिखीं अनुष्का शर्मा

वरुण धवन ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके फिल्म सुई धागा का पोस्टर रिलीज कर दिया और इसी के साथ उन्होंने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी. फिल्म का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस से ठीक 2 दिन पहले रिलीज किया जाएगा.

फिल्म का पोस्टर फिल्म का पोस्टर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुई धागा का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. एक्टर वरुण ने इसे अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वरुण ने अपने ट्वीट में लिखा, "Exclusive -​बड़े मौज से पेश करते हैं हम सुई धागा मेड इन इंडिया का पहला पोस्टर! अब ट्रेलर के लिए ज़्यादा वक़्त नहीं बचा!" पोस्टर के साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement

खिलजी के बाद अब औरंगजेब का किरदार निभाएंगे रणवीर?

वरुण ने अपने ट्वीट में लिखा, "ट्रेलर 13 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. भूलना मत" बात करें फिल्म के पोस्टर की तो वरुण धवन एक आम आदमी की तरह सादा शर्ट पैंट और हाफ स्वेटर पहने नजर आ रहे हैं. अनुष्का शर्मा भी बिलकुल किसी मिडिल क्लास घरेलू औरत वाले लुक में हैं. उन्होंने कार्डीगन और साड़ी पहनी हुई है. अनुष्का पहली बार ऐसे लुक में नजर आई हैं. वरुण ने मूछें बढ़ाई हैं और वह दर्जी के किरदार में पूरी तरह फिट हो रहे हैं.

बात करें पोस्टर के बैकग्राउंड की तो इसे बिलकुल किसी साधारण दर्जी की दुकान जैसा लुक दिया गया है. फिल्म का पोस्टर कुछ ही दिन पहले रिवील किया गया था और इसके ट्रेलर को कई अलग-अलग और दूर दराज इलाकों के कारीकरों से तैयार कराया गया था. फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो इसे इसी साल सितंबर में रिलीज किया जाएगा. 28 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement