Advertisement

शशांक खेतान की फिल्म 'रणभूमि' में दिखेंगे वरुण धवन, ये है रिलीज डेट

वरुण धवन शशांक खेतान की वॉर फिल्म 'रणभूमि' में काम करेंगे. फिल्म 2020 की दिवाली पर रिलीज होगी.

करण जौहर, वरुण धवन और शशांक खेतान करण जौहर, वरुण धवन और शशांक खेतान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

वरुण धवन ने धर्मा प्रोड्क्शन की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पिछले साल इस प्रोडक्शन को 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी बड़ी हिट देने के बाद अब वरुण के खाते में एक और प्रोजेक्ट आया है. वरुण धवन शशांक खेतान की वॉर फिल्म 'रणभूमि' में काम करेंगे. फिल्म 2020 की दिवाली पर रिलीज होगी.

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रणभूमि के लिए करण जौहर, वरुण धवन और शशांक तीसरी बार साथ आएंगे. इनकी तिगड़ी आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करती है. हालांकि शशांक इन दिनों जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की शूटिंग में बिजी हैं.

Advertisement

28 सितंबर को आएंगे मौजी और ममता, देखें सुई-धागा का FIRST LOOK

खबर है कि शशांक ने वरुण धवन को दिमाग में रखते हुए फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम भी शुरू कर दिया है. वरुण ने भी फिल्म को साइन करने में देर नहीं लगाई. यह फिल्म एक्शन रीवेंज ड्रामा होगी.

वरुण ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इंटरव्यू में कहा, शशांक सिर्फ अच्छे दोस्त ही नहीं, वह एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जिनकी मैं काफी इज्जत करता हूं. हमने जब भी साथ में काम किया है वह सक्सेसफुल और मैजिकल रहा है. इसलिए हमने अपने अलायंस को आगे बढ़ाने की सोची. धर्मा प्रोड्क्शन हमारे लिए घर की तरह है.

मोदी-अमिताभ की कतार में वरुण, तुसाद म्यूजियम में लगा पुतला

बता दें, वरुण धवन और शशांक खेतान की जोड़ी ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में काम किया है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. अब यह दोनों रणभूमि के लिए दोबारा साथ आने वाले हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि यह नया प्रोजेक्ट दर्शकों को कितना एंटरटेन करता है.

Advertisement

फिलहाल, वरुण धवन सुजित सरकार की फिल्म अक्टूबर और यशराज बैनर की सुई धागा की शूटिंग में बिजी हैं. सुई धागा में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement