Advertisement

पांच दिन में अक्टूबर ने कमाए इतने करोड़, पहुंची लागत के करीब

वरुण धवन स्टारर फिल्म अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को एक टचिंग लव स्टोरी के रूप में देखा जा रहा है. ये अपनी रिलीज के पांचवें दिन ही लागत के करीब पहुंच गई है.

अक्टूबर अक्टूबर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

वरुण धवन स्टारर फिल्म अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को एक टचिंग लव स्टोरी के रूप में देखा जा रहा है. ये अपनी रिलीज के पांचवें दिन ही लागत के करीब पहुंच गई है.

फिल्म क्रिटिक और जानकार तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार तक 25.56 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. जबकि फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ बताया जा रहा है. अक्टूबर ने मंगलवार को 2.61 करोड़ रुपए की कमाई की है. अक्टूबर ने शुक्रवार को 5.04 करोड़, शनिवार को 7.47 करोड़, रविवार को 7.74 करोड़ और सोमवार को 2.70 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement

तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी साझा की. तरण ने 'अक्टूबर' के कलेक्शन के बारे में बताया कि शुक्रवार को फिल्म को धीमी शुरुआत मिली मगर इसके बाद फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी है. अगर फिल्म आनेवाले वीकडेज में इस मोमेंटम को बरकरार रख पाती है तो फिल्म के लिए बेहतर होगा.

Review: अरसे बाद पर्दे पर बेहतरीन लव स्टोरी, 'अक्टूबर' वरुण की बेस्ट फिल्म

फिल्म की सबसे अच्छी बात इसकी कहानी है. जिसे बड़े ही सच्चे मन से शूजीत सरकार ने पर्दे पर उतारने की कोशिश की है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है अलग-अलग तरह की लेयर्स सामने आती है. बहुत ही खूबसूरत स्क्रीनप्ले जूही चतुर्वेदी ने लिखा है. जिसे हूबहू फिल्म में शूजीत सरकार ने बदला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement