Advertisement

डायरेक्टर के कहने पर वरुण ने 'अक्टूबर' के लिए घटा दी अपनी आधी फीस !

वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म को शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं. खबरों की माने तो अक्टूबर के लिए वरुण ने अपनी फीस घटाकर आधी कर दी है.

वरुण धवन वरुण धवन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म को शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं. शूजीत कम बजट में अच्छे विषय पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. खबरों की माने तो अक्टूबर के लिए वरुण ने अपनी फीस घटाकर आधी कर दी है.

वरुण एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. अपने 5 साल के करियर में उन्होंने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. ऐसे में तो उन्हें अपना बजट बढ़ा देना चाहिए था, लेकिन शूजीत के लिए उन्होंने अपनी फीस आधी कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शूजीत ने ही वरुण को फीस कम करने के लिए कहा था.

Advertisement

28 सितंबर को आएंगे मौजी और ममता, देखें सुई-धागा का FIRST LOOK

वरुण को अच्छी तरह से पता है कि उन्हें कौन सी फिल्में करनी चाहिए और कैसे करनी चाहिए. 'अक्टूबर' में उनके साथ बनिता संधू हैं. बनिता की यह पहली फिल्म है.

वरुण फिलहाल 'सुई-धागा' की शूटिंग मध्य प्रदेश में कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा हैं. फिल्म मेक इन इंडिया पर बनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement