Advertisement

वरुण बोले, मेरा शादी का कोई इरादा नहीं, जानें क्यों अफवाहें फैला रहें हैं अर्जुन

एक्टर वरुण धवन ने इंडस्ट्री में फैल रही शादी की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि फिलहाल मेरा शादी करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने के कहा मुझे नहीं पता कि क्यों आखिर क्यों अर्जुन मेरी शादी की अफवाहें फैला रहें हैं.

अर्जुन कपूर और वरुण धवन अर्जुन कपूर और वरुण धवन
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

एक्टर वरुण धवन ने शादी की खबरों को अफवाह बताया है. गौरतलब है कि हाल ही इंटरनेशन विमेंस डे सेलिब्रेशन के मौके पर एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा कि वरुण इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं, जो एक अच्छे 'हाउसहसबैंड' बन सकते हैं.

हालांकि अर्जुन ने यह बात फिल्म 'की एंड का' के अपने किरदार से प्रेरित होकर कही थी. स्काईबैग्स के ब्रांड एंबेसडर वरुण ने कंपनी की ओर से आयोजित एक इवेंट में कहा, 'फिलहाल मेरा शादी का कोई इरादा नहीं है, और मुझे नहीं पता कि अर्जुन ऐसी अफवाह क्यूं फैला रहे हैं.'

Advertisement

हाल ही में वरुण अपनी स्कूल की फ्रेंड नताशा दलाल के साथ कई जगहों पर घूमते नजर आए. उन दोनों की कई तस्वीरें भी शेयर की गईं. अफवाहों में नताशा को वरुण की गर्ल फ्रेंड बताया जा रहा है.

कुछ महीने पहले वरुण और नताशा एक दोस्त की शादी में गोवा गए थे. जिसके बाद वरुण और नताशा की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं. हालांकि उनके पिता डेविड धवन ने बाद में इन अफवाहों को खारिज कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement