Advertisement

मुझे मीडिया का नहीं, लोगों का स्टार बनना है: वरुण धवन

जल्द ही फिल्म 'ढिशूम' में नजर आने वाले वरुण धवन से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ मुख्य अंश...

वरुण धवन वरुण धवन
आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म 'ढिशूम' के लिए खास बातचीत की. साथ ही उन्होंने अपने करियर के कई पहलुओं के बारे में अपनी राय रखी. पेश है उनसे हुई खास बातचीत के मुख्य अंश.

पहली बार आप अपने भाई के साथ फिल्म कर रहे हैं?
जब ये स्क्रिप्ट मेरे भाई लिख रहे थे तो उस वक्त मेरे पास नहीं आये थे, लेकिन जब स्क्रिप्ट पूरी हो गई तो उनके पास एक जुनैद अंसारी का किरदार था जो एक बेपरवाह पुलिस वाला है. उसे अजब गजब केस दिए जाते हैं लेकिन इस बार इंडिया से जब कबीर (जॉन) आते हैं तो उनके पास एक अंदर कवर केस होता है जिसमें 36 घंटे में हमें एक टॉप क्रिकेटर को खोजना है. इस मिशन पर कबीर और जुनैद लग जाते हैं.

Advertisement

जुनैद के लिए क्या तैयारी की?
मैंने अरबी भाषा भी सीखी. फिल्म में जॉन को मैं कभी-कभी अरबी भाषा में गाली भी देता हूं. पुलिस अफसर की ट्रेनिंग ली. मेरे कपड़े और जूते अलग हैं. बन्दूक रखने का स्टाइल भी अलग है.

एक्शन कितना मुश्किल था?
बचपन से एक्शन करने की बहुत सारी ख्वाईश थी. इस फिल्म में भी काफी एक्शन है जो कि आसान नहीं होता. और एक सीन के दौरान मुझे थोड़ी चोट भी लगी थी, लेकिन वो तो शूटिंग के दौरान हो ही जाता है. मैंने स्टंट डबल भी नहीं लिया था क्योंकि मेरे कद का स्टंट डबल नहीं मिला. जॉन का स्टंट डबल परफेक्ट मिल गया था.

आपने डैड डेविड धवन और भाई रोहित धवन के साथ काम कर लिया, दोनों में क्या अलग बातें हैं?
दोनों बहुत अलग हैं. मेरे पिता काफी अनुभवी और लीजेंड हैं. लेकिन रोहित की दूसरी फिल्म में ही उन्होंने काफी एक्सपेरिमेंट किए हैं. मैं चाहता हूं कि दर्शक 29 जुलाई को फिल्म देखकर तय करें. लेकिन दोनों लोग मुझे अच्छी ट्रीटमेंट नहीं देते. जब मैं बाहर किसी और प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करता हूं तो वहां मुझे ज्यादा अच्छा ट्रीटमेंट मिलता है. पापा से ज्यादा मेरा भाई स्ट्रिक्ट है . लेकिन काम में मजा आता है.

Advertisement

क्या जुनैद आपके असल जिंदगी के आस-पास है?
नहीं मैं उसकी तरह असल जिंदगी में वैसा बिल्कुल नहीं हूं. लेकिन एक फनी किरदार है.

'बदलापुर' में आपने काफी अलग किरदार निभाया था.
हां, हमारी खोज रहती है कि कुछ ऐसे किरदार निभाएं, इसीलिए अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहता हूं. मैं अपनी आवाज पर काफी काम कर रहा हूं. हाल ही में मैंने अंग्रेजी फिल्म की डबिंग की थी. उसके दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा, खास तौर पर आवाज को मॉड्यूलेट करना.

करियर को कैसे देखते हैं?
अभी तक कुछ ज्यादा हासिल नहीं किया है. मैंने अपनी चाहत को काफी ऊंचा रखा है, उसे हासिल करने में काफी वक्त लगेगा. अगर मीडिया का सपोर्ट हो तो कोई भी स्टार बन सकता है लेकिन मुझे लोगों का स्टार बनना है.

आपको लगता है कि एक्टर्स को संवेदनशील मुद्दों पर बात करनी चाहिए?
मेरे हिसाब से एक्टर्स को संवेदनशील मुद्दों पर बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि उससे कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है. हमेशा बातों को गलत तरीके से ले लिया जाता है. हमें सिर्फ एक्टिंग का काम करना चाहिए.

आलिया भट्ट और आपने साथ-साथ करियर शुरू किया, कैसे देखते हैं उनकी जर्नी?
हम दोनों ने अलग-अलग राहें चुनी, लेकिन फिर साथ-साथ फिल्में भी करते हैं. जैसे अभी हम फिर से 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में साथ आ रहे हैं, लेकिन आलिया के फिल्मों के चुनाव से मैं काफी खुश हूं. वो एक तरह से कई लोगों की रोल मॉडल हैं.

Advertisement

जब आप बड़े सितारे के साथ सेकेंड लीड करते हैं, घबराहट नहीं होती?
नहीं, बिल्कुल नहीं, क्योंकि मुझे अपने रोल पर सबसे ज्यादा भरोसा होता है. 'ढिशूम' भी मेरे और जॉन के किरदार के बगैर अधूरी है.

आगे आने वाली फिल्में कौन सी हैं?
'जुड़वां 2' की स्क्रिप्टिंग चल रही है. 'बद्रीनाथ की दुहनिया' भी सिर्फ 30% पूरी हुई है. सितंबर में इसकी फिर से शूटिंग शुरू होगी.

आप अभिषेक बर्मन की फिल्म कर रहे हैं?
अभी उसके बारे में कुछ भी कहना सही नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement