Advertisement

पूरी हुई स्ट्रीट डांसर की शूटिंग, वरुण धवन ने शेयर किया BTS वीडियो

एक्टर वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक BTS वीडियो शेयर किया है जिसमें ABCD 2 से लेकर स्ट्रीट डांसर तक के कुछ अनदेखे सीन्स शामिल हैं.

वरुण धवन संग श्रद्धा कपूर वरुण धवन संग श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

एक्टर वरुण धवन ने साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. कुछ ही सालों में वरुण धवन ने तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. हाल ही उन्होंने स्ट्रीट डांसर की शूटिंग खत्म की है. उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. वरुण ने सोशल मीडिया पर एक BTS वीडियो शेयर किया है जिसमें  ABCD 2 से लेकर स्ट्रीट डांसर फिल्म तक के कुछ अनदेखे सीन्स शेयर किए हैं.

Advertisement

वरुण ने कैप्शन में लिखा- ''अपने सफर को लेकर मेरी कुछ चीजें बहुत व्यक्तिगत हैं. क्रेजी क्रू के साथ इस फिल्म को बनाते समय धमाल मच गया. उन्होंने इन दोनों फिल्मों के दौरान के सीन्स को मिलाकर एक वीडियो बनाया है और लिंक शेयर किया है. वरुण धवन पिछले 7 महीने से एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. लंदन, मुंबई और दुबई जैसी जगहों पर फिल्म की शूटिंग हुई है. शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म की कास्ट इमोशनल नजर आई. वीडियो में वरुण कास्ट और क्रू के साथ अच्छा वक्त बिताते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि वरुण फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही, शक्ति मोहन और प्रभुदेवा भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं. इसे 24 जनवरी, 2020 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में कई टीम के बीच डांसिंग कॉम्पिटीशन देखने को मिलेगी. इसके अलावा वरुण धवन अपने पिता के साथ गोविंदा की सुपरहिट फिल्म के रीमेक में काम करते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बारे में कहा था कि ये फिल्म भले ही एक रीमेक है मगर इसकी कहानी पूरी तरह से अलग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement