Advertisement

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स से 'कलंक' के टकराव पर वरुण ने दिया ये जवाब

कलंक 17 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है वही हॉलीवुड की बिग बजट 'एवेंजर्स : एंडगेम' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

अप्रैल के महीने में फिल्म प्रेमियों के लिए कई बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में रिलीज हो रही हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही कलंक 17 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है वही हॉलीवुड की बिग बजट 'एवेंजर्स : एंडगेम' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. माना जा रहा है कि एवेंजर्स की रिलीज से कलंक की कमाई पर फर्क पड़ सकता है और जब वरुण से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक दिलचस्प बात कही.

Advertisement

वरुण धवन ने कहा कि 'चूंकि कलंक इंटरनेशनल फ्रंट पर रिलीज हो रही है और मुझे लगता है कि 9 दिन काफी होते हैं जिससे लोग ये फैसला कर लें कि उन्हें फिल्म पसंद आती है या नहीं. तो अगर लोगों को फिल्म पसंद आती है तो वो बॉक्स ऑफिस पर चलेगी. मेरे हिसाब से दोनों फिल्मों के लिए काफी स्क्रीन स्पेस है इसलिए कलंक की कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए.'

कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मा ने किया है. फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. स्टारकास्ट की बात करें तो आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित शामिल हैं. फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ बताया जा रहा है. इसका निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने संयुक्त रूप से किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह फिल्म करण जौहर के पिता यश जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट थी जिसे वह पूरा नहीं कर सके थे. यश के निधन के बाद अब करण जौहर इस फिल्म को पूरा कर रहे हैं और क्योंकि यह उनके पिता की इच्छा थी इसलिए इस फिल्म से करण के बहुत से इमोशन्स जुड़े हुए हैं. इसके अलावा करण अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 और तख्त जैसे प्रोजेक्टस में भी बिजी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement