Advertisement

वरुण धवन ने खत्म की कलंक की शूटिंग, आलिया ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Varun Dhawan wrap up Kalank with emotional posts  वरुण धवन ने फिल्म कलंक की शूंटिग खत्म कर ली है. फिल्म के इसी साल रिलीज होने की खबर है. इसे करण जौहर निर्देशित कर रहे हैं.

वरुण धवन और आलिया भट्ट वरुण धवन और आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

वरुण धवन और आलिया भट्ट की पर्दे पर केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है. दोनों एक बार फिर साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. वरुण ने करण जौहर निर्देशित फिल्म कलंक की शूटिंग खत्म कर ली है. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म इसी साल रिलीज होगी. मूवी में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित भी अहम भूमिका में हैं.

Advertisement

वरुण और आलिया ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. वरुण ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. वरुण ने आलिया के साथ एक फोटो शेयर की. साथ ही एक इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कलंक की शूटिंग खत्म हुई. ये मेरी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है और आलिया के साथ चौथी. हमने वास्तव में कड़ी मेहनत की है. मैं आदि, सोना, माधुरी मैम, संजू सर, आलिया मैम और खुद को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हूं. इसके लिए सुपर एक्साइटेड हूं."

वहीं, आलिया ने भी सेम फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. आलिया ने लिखा, "वरुण ने कलंक की शूटिंग खत्म कर ली है. वरुण और मेरी ये साथ में चौथी फिल्म है. वरुण आज भी अपने काम और एनर्जी से मुझे सरप्राइज करता है. वो मुझे खूब हंसाता है."

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण डायरेक्टर रेमो डिसूजा की डांस फिल्म 'ABCD3' में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर उनके अपोजिट हैं. वहीं आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के साथ गली बॉय में नजर आएंगी. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.

वैसे आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. फिल्म में उनकी जोड़ी रणबीर कपूर के साथ है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement