Advertisement

वीर जारा में शाहरुख की बेटी समान थीं रानी मुखर्जी, कहा - 'बहुत अजीब लगता था'

यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा ने रिलीज के 15 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर रानी मुखर्जी ने फिल्म से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें साझा की हैं.

रानी मुखर्जी रानी मुखर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

बॉलीवुड के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने एक से बढ़ कर एक रोमांटिक फिल्में बनाई है. इन्हीं फिल्मों में एक रही है 2004 में बनी फिल्म वीर जारा. इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे शानदार रोमैंटिक ड्रामा फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म के गाने भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं. फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, मनोज वाजपेयी और रानी मुखर्जी जैसे कलाकार शामिल थे. यश चोपड़ा की इस फिल्म ने रिलीज के 15 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर रानी ने फिल्म से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें साझा की हैं.

Advertisement

फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बारे में बात करते हुए रानी ने कहा- 'उनके साथ काम करना अपने आप में शानदार अनुभव था. वे हमेशा कैमरामैन के पीछे खड़े रहते थे और ओके कहते थे. ये मेरे लिए काफी नया था. जबकी नए फिल्म डायरेक्टर्स काफी करीब आकर मॉनिटर करते थे. जब मैं यश अंकल के साथ काम करती थी तब मुझे इस बात का एहसास होता था कि वे कैसे एक्टर्स से काम निकलवाते हैं. यहां तक कि वे हर समय इस बात का पूरा खयाल रखते थे कि हम सब काम करने के साथ साथ हंसी-मजाक भी करते रहें.'

शाहरुख के साथ काम करने में क्यों लगता था अजीब

इसके अलावा शाहरुख खान के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए रानी मुखर्जी ने कहा कि 'शाहरुख को ओल्ड एज में देखना हमारे लिए काफी अजीब था. क्योंकि मैंने हमेशा से उनके साथ फिल्मों में रोमांटिक रोल्स किए हैं. उन्हें मुझे ऐसे देखना था कि जैसे मैं उनकी बेटी हूं और मुझे उन्हें ऐसे देखना था जैसे वे मेरे पिता समान हैं. ये हम दोनों के लिए ही काफी टफ और अजीब था.'

Advertisement

फिल्म की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. रानी मुखर्जी की बात करें तो फिल्म में उन्होंने पाकिस्तान की एक वकील का रोल प्ले किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement