Advertisement

'वीरे दी वेडिंग' असल में लड़कियों की फिल्म: करीना कपूर

करीना कपूर ने सोनम कपूर की अलगी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के बारे में कहा, यह फिल्म भारत की पहली असल रूप से लड़कियों की फिल्म है.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

एक्ट्रेस करीना कपूर खान का कहना है कि 'वीरे दी वेडिंग' असल में देश में लड़कियों की पहली फिल्म होगी. उन्हें लगता है कि किसी ने भी अभी तक इस तरह की फिल्म बनाने का नहीं सोचा होगा.

करीना ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह शायद भारत की पहली असल रूप में लड़कियों की फिल्म है. यह चार लड़कियों, चार दोस्तों के बारे में है जो फिल्म में मेरी (किरदार) शादी में एक साथ आती हैं. यह वास्तव में रोचक और मजेदार है.पश्चिम की फिल्मों में ऐसा देखा जाता रहा है लेकिन यहां कोई ऐसा नहीं है जो वास्तव में इस तरह की शैली में फिल्म बनाने का साहस करे.'

Advertisement

हाल में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में डॉक्टर की भूमिका निभाने वाली करीना ने कहा, 'आज के बदलते समय और सिनेमा में, मुझे लगता है ऐसी फिल्में बनाना आसान है क्योंकि आजकल लोग भी ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं.'

'वीरे दी वेडिंग' फिल्म में सोनम कपूर , स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया हैं. इस रिया कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.' करीना ने कहा, 'यह अद्भुत फिल्म है. इसकी प्रोड्यूसर्स भी दो महिलाएं हैं और फिल्म भी सिर्फ एक्ट्रेस से सजी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement