Advertisement

करीना कपूर की तस्वीरें हुईं वायरल, इस एक्टर को कर रही हैं HUG

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से करीना कपूर खान कमबैक कर रही हैं. करीना के फैन क्लब ने शूटिंग लोकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें करीना और सुमित एक- दूसरे को हग करते दिख रहे हैं.

वीरे दी वेडिंग की शूटिंग के समय करीना कपूर और सुमित व्यास वीरे दी वेडिंग की शूटिंग के समय करीना कपूर और सुमित व्यास
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से करीना कपूर खान कमबैक कर रही हैं. प्रेग्नेंसी के बाद ये उनकी पहली फिल्म है. फिल्म में उनकी और सोनम कपूर की बॉन्डिंग दिखाई देगी. सोनम और स्वरा भास्कर के साथ फिल्म में 'परमानेंट रुममेंट्स' फेम सुमित व्यास भी हैं. फिल्म में करीना, सुमित के साथ रोमांस करेंगी.

फिल्म की स्टार-कास्ट इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव है और सेट से तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती है. करीना के फैन क्लब ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें करीना और सुमित एक दूसरे को हग करते दिख रहे हैं.

Advertisement

फिल्म को सोनम की बहन रिया कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. सेट पर सारी लड़कियां बहुत मस्ती करती हैं. हाल ही में स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सोनम सोच रही हैं कि क्या उन्हें मीठा खाना चाहिए. तभी करीना कहती हैं कि उन्हें मीठा नहीं खाना चाहिेए क्योंकि उन्होंने अभी ही प्रींगल्स का एक बॉक्स खत्म किया है. इसके बाद सभी हंसने लगते हैं.

फिल्म की शूटिंग हाल ही में दिल्ली में हुई थी. फिल्म चार दोस्तों (करीना, सोनम, स्वरा और शिखा तलसानिया) की कहानी है. स्वरा ने अपने शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए बताया था- सेट पर रोज पार्टी होती है. रिया अलग-अलग जगहों से खाना मंगाती हैं. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल है, क्योंकि मुझे खाना बहुत पसंद है, लेकिन मैं डाइट पर हूं अभी.

Advertisement

फिल्म के लिए करीना की खास ट्रेनिंग, 1 दिन में करती हैं 10 घंटे वर्कआउट

खबरें यह भी आ रही थी कि तैमूर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे, लेकिन करीना ने इन अफवाहों पर एक वीडियो पोस्ट कर विराम लगा दिया था.

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था, हमारी प्रोड्यूसर रिया तैमूर और मेरा खर्चा नहीं उठा सकती. हम दोनों को फिल्म में साथ लेने से फिल्म का बजट ऊपर-नीचे हो जाएगा. इसलिए मेरा फिल्म करना ही काफी है. फिल्म में अपने लुक पर बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं फिल्म का अपना लुक दिखाना चाहती हूं, लेकिन प्रोड्यूसर हमें इसकी इजाजत नहीं दे रही हैं. वैसे हम शूटिंग को बहुत एंजॉय कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement