Advertisement

फिल्म के टाइटल को लेकर जिमी शेरगिल के खिलाफ अनिल कपूर गए कोर्ट, जानें किसने जीता केस

'वीरे की वेडिंग' फिल्म के टाइटल को लेकर अनिल कपूर, जिमी शेरगिल के खिलाफ कोर्ट में चले गए. जानें, दोनों में से किसने जीता केस...

अनिल कपूर और जिमी शेरगिल अनिल कपूर और जिमी शेरगिल
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

करीना कपूर-सोनम कपूर स्टारर 'वीरे दी वेडिंग' शूटिंग शुरू होने से पहले से ही चर्चा में है. कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स आईं थीं कि जिमी शेरगिल एक पंजाबी फिल्म कर रहे हैं, जिसका नाम 'वीरे की वेडिंग' है.

बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' को अनिल कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं, इसलिए वो जिमी के फिल्म के नाम से नाराज हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत इंडियन मोशन प्रोड्यूसर्स एसोशिएशन (IMPPA) में कर दी. इतना ही नहीं वो जिमी के फिल्म के टाइटल को बदलवाने के लिए कोर्ट भी चले गए. लेकिन शुक्रवार को हाई कोर्ट ने अनिल की अपील ठुकरा दी और फैसला जिमी शेरगिल की फिल्म के पक्ष में दिया.

Advertisement

'वीरे दी वेडिंग' असल में लड़कियों की फिल्म: करीना कपूर

'वीरे की वेडिंग' के डायरेक्टर आशु त्रिखा ने एक टेब्लॉयड से कहा, हमें पता चला कि उनके वकीलों ने हमें कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. हमने भी जल्दी जाकर कागजी कार्यवाही पूरी कर ली.

माइक्रोमैक्स के ब्रांड एंबेसडर बने अनिल कपूर

जज ने कहा कि वो अनिल कपूर के दावों से खुश नहीं हैं. दोनों फिल्म की कहानी और कास्ट बिल्कुल अलग है. इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. 'वीरे दी वेडिंग' की टीम से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. सूत्रों का कहना है कि इस फैसले से किसी को भी हानि नहीं पहुंची है. जज ने कहा है कि दोनों फिल्ममेकर्स अपना-अपना टाइटल रख सकते हैं.

गौरतलब है कि 'वीरे दी वेडिंग' से करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी के बाद अपना कमबैक कर रही हैं. फिल्म में स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement