Advertisement

पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध नहीं लगाया है: वेंकैया नायडू

पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर चल रहे विवाद पर सरकार ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. लेकिन...

सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

आतंकी हमलों के बीच क्या पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में काम करने देना चाहिए. इस पर अपनी-अपनी राय के साथ बहुत सुर उभर रहे हैं. इन सभी के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने सरकार का रुख स्पष्ट किया है.

पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने पर चल रहे विवाद पर सरकार ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि इन पर भारत में काम करने पर कोई बैन नहीं लगाया है. एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान बोलते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि हालांकि फिल्म निर्माताओं को उन्हें काम देते समय लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि इस विवाद में करण जौहर की रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा स्टारर 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' की रिलीज फंस गई है. इसकी वजह है फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का स्पेशल रोल. MNS ने फिल्म को रिलीज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. हालांकि बाद में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मध्यस्थता की. उन्होंने सुझाया कि फिल्म निर्माता अगर 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' रिलीज करना चाहते हैं तो सेना कल्याण कोष में पांच करोड़ रुपये जमा करा दें.

MNS की धमकी, 'ऐ दिल...' दिखाई तो...

क्या 'ऐ दिल है मुश्कि‍ल' से दूर होगी रणबीर की मुश्कि‍ल...

इस बारे में जब वेंकैया से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि इस मामले में कुछ गलत नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कला की कोई सीमा नहीं होती लेकिन देशों की सीमा होती है और कलाकारों की भी जिम्मेदारी होती है कि वे लोगों की भावनाओं को आहत न करें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement