Advertisement

सबसे बड़े डरपोक हैं भूत के हीरो विक्की कौशल, एक्टर ने किया खुलासा

विक्की कौशल की फिल्म भूत - द हॉन्टेड शिप इसी साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे और इस फिल्म के जरिए धर्मा प्रोडक्शन ने पहली बार हॉरर में कदम रखा. फिल्म का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया और 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 40 करोड़ रुपये कमा पाने में कामयाब रही.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

लॉकडाउन चल रहा है और मनोरंजन जगत का सारा काम ठप्प है. बॉलीवुड एक्टर्स घरों में रहकर या तो सोशल मीडिया पर वक्त काट रहे हैं या कोई किताबें पढ़ रहा है तो कोई खाना बना रहा है. एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर #AskMeAnything सेशन किया जिसमें फैन्स ने उनसे तमाम सवाल किए.

इन्हीं सवालों में से एक सवाल ये भी था कि क्या विक्की को भूतों से डर लगता है? जवाब में विक्की कौशल ने जो लिखा उस पर शायद आप खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाएं. विक्की ने बताया कि जब बात हॉरर फिल्मों और कहानियों की आती है तो वो दुनिया के सबसे ज्यादा डरपोक इंसान हैं. एक अन्य फैन ने भी विक्की से पूछा कि क्या वह कभी डर के मारे एक कमरे से उठकर दूसरे कमरे में गए हैं? जवाब में विक्की कौशल ने कहा कि उन्होंने कई बार ऐसा किया है.

Advertisement

बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म भूत - द हॉन्टेड शिप इसी साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे और इस फिल्म के जरिए धर्मा प्रोडक्शन ने पहली बार हॉरर में कदम रखा. फिल्म का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया और 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 40 करोड़ रुपये कमा पाने में कामयाब रही. क्योंकि फिल्म दर्शकों को ठीक-ठाक इंप्रेस कर सकी इसलिए उम्मीद की जा रही है धर्मा प्रोडक्शन इसका दूसरा पार्ट बनाने पर विचार करे.

कप‍िल देव के नए लुक पर बोले अनुपम- गंजो की महफ‍िल में आपका स्वागत

हॉलीवुड स्टार की गाड़ी का पीछा कर रहे थे क्रेजी फैंस, वीडियो वायरल

विक्की ने किया अपने डर का सामना

वैसे भी क्योंकि फिल्म का नाम भूत पार्ट 1 था तो माना ये जा रहा था कि इसका दूसरा पार्ट वैसे भी आएगा. लेकिन क्योंकि काफी चीजें फिल्म के बिजनेस पर भी निर्भर करती हैं तो मेकर्स के लिए कम से कम वो चीजें साफ हो गई हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान भी विक्की कौशल ने अपने कई डरों का सामना किया. इन्हीं में से एक था पानी में जाने को लेकर उनका डर. विक्की ने एक अंडरवाटर सीन के लिए कई घंटे पानी के नीचे रहकर शूटिंग की थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement