Advertisement

विकी कौशल की 'उरी' ने रचा इतिहास, 'बाहुबली 2' के इस रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

Uri reached heights by equaling the record  of baahubali two अपनी रिलीज़ के चौथे हफ्ते में होने के बावजूद उरी के कलेक्शन में स्थिरता बनी हुई है और हालिया रिलीज हुई 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' से ज्यादा कमाई कर रही है

विकी कौशल Photo इंस्टाग्राम विकी कौशल Photo इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • ,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

विकी कौशल की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म रिलीज़ के चौथे हफ्ते में प्रवेश करने के बावजूद इस फिल्म की कमाई में खास फर्क नहीं पड़ा है. फिल्म ने हाल ही में प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भारत की सबसे सफल फिल्म में शुमार किया जाता है.

Advertisement

साल की पहली सुपरहिट फिल्म बन चुकी उरी अब 200 करोड़ की राह पर है. फिल्म का अब तक कलेक्शन 180.82 करोड़ हो गया है. अपनी रिलीज़ के चौथे हफ्ते में होने के बावजूद उरी के कलेक्शन में स्थिरता बनी हुई है और हालिया रिलीज हुई 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' से ज्यादा कमाई कर रही है. उरी ने अपने नाम एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी बनाया है. फिल्म ने 23वें दिन की कमाई में एस.एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 के रिकॉर्ड की बराबरी की है. जहां उरी ने अपनी रिलीज़ के 23वें दिन उरी ने 6.35 करोड़ की कमाई की वहीं बाहुबली 2 ने भी अपनी रिलीज के तेईसवें दिन इतनी ही कमाई की थी.

विकी कौशल की फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए तरण आदर्श ने कहा था कि उरी अब भी सिनेमाघरों का रुख करने वाले लोगों के लिए पहली पसंद बनी हुई है और बाकी रिलीज़ हुई फिल्मों को कड़ी चुनौती दे रही है. ये फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है जिसके पहले हफ्ते और दूसरे हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ज्यादा फर्क नहीं है. सिम्बा, मणिकर्णिका और ठाकरे की रिलीज का फिल्म पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा था और फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 71.26 करोड़ और फिर दूसरे हफ्ते में 62.77 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा तीसरे और चौथे हफ्ते में भी फिल्म ने अपनी रफ्तार को बनाए रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement