Advertisement

विक्की कौशल ने माना फिल्मों में कंटेंट है किंग, असली हीरो है राइटर

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मुंबई एडिशन में एक्टर विक्की कौशल पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए. यहां उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल का दायरा बहुत बड़ा हो गया है.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मुंबई एडिशन में एक्टर विक्की कौशल पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए. यहां उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल का दायरा बहुत बड़ा हो गया है.

विक्की कौशल ने कहा, अब सिर्फ कंटेट ही किंग है. आज के दौर में असली हीरो राइटर भी हैं. एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर अब राइटर पर आधारित हैं. फैंस एक्टर के लिए फिल्म देखते हैं, लेकिन सिर्फ शुरुआती हफ्ते में. इसके बाद फिल्म सिर्फ अपने कंटेंट के कारण चलती है. मैंने देखा मेरा सिक्योरिटी गार्ड अपने फोन पर नेफ्लिक्स देखता है. उसने दुनिया का सारा कंटेंट अपनी जेब में रखा है. हमें अपने कंटेंट को बड़े पर्दे पर लाना होगा जिससे कोई चार घंटे के लिए 500 रुपये का भुगतान कर सके.

Advertisement

इस दौरान विक्की कौशल ने तख्त में रणवीर सिंह संग स्क्रीन शेयर करने की एक्साइटमेंट के बारे में भी बताया. विक्की कौशल रणवीर सिंह संग काम करने के लिए एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा- तख्त की स्क्रिप्ट तैयार है. कॉस्ट्यूम, स्टारकास्ट, लोकेशन सब कुछ बिग है. तख्त की मेरी वर्कशॉप शुरू हो गई है. बता दें, तख्त में विक्की कौशल औरंगजेब का रोल निभा रहे हैं.

जब विक्की से पूछा गया कि फिल्म में रणवीर सिंह भी लीड रोल में हैं. खबरें थीं कि आपका रोल कम था, रणवीर जितना मजबूत दिखाने के लिए आपके रोल को फिर से लिखा गया. जवाब में विक्की कौशल ने कहा- मैं अपने रोल के साथ ईमानदार रहूंगा. लेंथ और पार्ट से मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं कैरेक्टर के साथ जाऊंगा. करण जौहर के साथ मैंने लस्ट स्टोरीज में काम किया है. मैं करण जौहर के साथ विजन के साथ जाऊंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement