Advertisement

होली पार्टी में कटरीना को रंग लगाते नजर आए विक्‍की कौशल, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में विक्‍की कौशल और कटरीना के अलावा दूसरे सेलेब्‍स होली का जश्‍न मनाते नजर आ रहे हैं. इस बीच साफ देखा जा सकता है कि विक्‍की कटरीना को उनके चेहरे पर रंग लगा रहे हैं.

विक्‍की कौशल, कटरीना कैफ विक्‍की कौशल, कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

ईशा अंबानी के घर हुए होली बैश में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने खूब मजे किए. पार्टी में रंगों से सराबोर में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, जैकलीन फर्नांडिस, विक्‍की कौशल, कटरीना कैफ, हुमा कुरैशी समेत दूसरे बॉलीवुड सेलेब्‍स की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लेकिन इन तस्‍वीरों के बीच विक्‍की कौशल और कटरीना कैफ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विक्‍की कटरीना को रंग लगाते देखे जा सकते हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो में विक्‍की कौशल और कटरीना के अलावा दूसरे सेलेब्‍स होली का जश्‍न मनाते नजर आ रहे हैं. इस बीच साफ देखा जा सकता है कि विक्‍की कटरीना को उनके चेहरे पर रंग लगा रहे हैं. दोनों का यह क्‍लोज इंट्रैक्‍शन पहली बार देखा गया है. इससे पहले दोनों को कुछ इवेंट्स और फंक्‍शंस पर एक साथ जरूर स्‍पॉट किया गया है लेकिन यूं मस्‍ती करते दोनों का यह पहला वीडियो सामने आया है.

KKK10: करण पटेल- धर्मेंश ने क्विट किया टास्क पर अदा खान ने झेला टॉर्चर

विक्‍की और कटरीना के रिलेशन की चर्चा भी कुछ समय से काफी ज्‍यादा है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इन दिनों एक-दूसरे के सबसे ज्‍यादा क्‍लोज हैं. हालांकि विक्‍की ने कटरीना संग रिलेशन की खबर पर कहा था कि वे सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त हैं. अब सच्‍चाई क्‍या है इस बात का जवाब तो वही दे सकते हैं.

Advertisement

उर्वशी रौतेला को पसंद आई आसिम-जैकलीन की केमिस्‍ट्री, बताया क्यूट कपल

बता दें ईशा अंबानी के घर होली बैश का आयोजन किया गया था. इस होली बैश में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी फैमिली संग पार्टी में शरीक हुए.

ये है विक्‍की की आने वाली फिल्‍में

विक्‍की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्‍म भूत रिलीज हुई है. इस हॉरर ड्रामा को लोगों का कुछ खास रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिला. इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्‍ट्स में सरदार उधम सिंह और तख्‍त शामिल है. वहीं कटरीना कैफ की सूर्यवंशी जल्‍द ही रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement