Advertisement

क्या URI प्रोपेगंडा फिल्म है? विक्की कौशल ने कहा होती तो कभी नहीं करता

Vicky Kaushal on Uri The Surgical Strike सर्ज‍िकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर बनी फिल्म उरी बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल मचा रही है. आद‍ित्य धर के न‍िर्देशन में बनी फिल्म की कमाई 200 करोड़ के पार जा चुकी है.

व‍िक्की कौशल व‍िक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

Vicky Kaushal on Uri The Surgical Strike सर्ज‍िकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर फिल्म उरी बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल मचा रही है. आद‍ित्य धर के न‍िर्देशन में बनी फिल्म की कमाई 200 करोड़ के पार जा चुकी है. लेकिन फिल्म को लेकर कई लोगों का कहना है कि यह फिल्म नहीं एक "एजेंडा" है. यही वजह है कि फिल्म की उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई हुई है.

Advertisement

फिल्म की सफलता ने एक्टर विक्की कौशल को रातोंरात सुपरस्टार बना द‍िया है. फिल्म की सफलता और इस पर उठ रहे सवालों पर व‍िक्की ने एक इंटरव्यू में जवाब दिए. व‍िक्की कौशल ने कहा, "ज‍िस वक्त फिल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाई कर रही थी उस वक्त ये होना तय था कि फिल्म को सरकार का तय प्रोजेक्ट बताया जाए. फिल्म इंड‍ियन आर्मी को द‍िया गया एक ट्रिब्यूट है. हर चीज को महज एजेंडा मानकर नहीं देखना चाह‍िए."

व‍िक्की कौशल ने कहा, "अगर उरी किसी प्रोजेक्ट (प्रोपेगंडा) का पार्ट होती तो मैं इस फिल्म का ह‍िस्सा नहीं होता."

व‍िक्की ने कहा, "जब फिल्म र‍िलीज होती है, तब यह स‍िर्फ ऑड‍ियंस के हाथ में होती है, फिर वो कैब‍िनेट मिन‍िस्टर हो, पीएम और स्पोर्ट्स पर्सन. मुझे इस बात की खुशी है कि फिल्म को इमोशनल सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म का डायलॉग 'How's the josh?' वायरल हो चुका है."

Advertisement

बता दें व‍िक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल की अदाकारी से सजी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी को र‍िलीज हुई थी. फिल्म ने 2019 की शानदार कमाई करने वाली ह‍िट फिल्म लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर द‍िया है.

फिल्म पर आरोप लग रहे हैं कि ये केंद्र सरकार के एजेंडा को प्रचारित कर रही है. मालूम हो कि सर्जिकल स्ट्राइक को केंद्र की सरकार कई बार इसे अपनी उपलब्धि बता चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement