Advertisement

संजू: संजय दत्त के किस पुराने दोस्त का रोल कर रहे हैं विक्की कौशल? बताया

विक्की कौशल का किरदार अमेरिका में रहने वाले संजय दत्त के एक ऐसे दोस्त का है जिसके बारे में अभी बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है. आइए जानते हैं विक्की ने अपने किरदार, फिल्म और उसकी तैयारियों को लेकर क्या कुछ बताया?

संजू के पोस्टर में रणबीर कपूर के साथ विक्की कौशल संजू के पोस्टर में रणबीर कपूर के साथ विक्की कौशल
अनुज कुमार शुक्ला/आरजे आलोक
  • मुंबई,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

जून के आखिरी हफ्ते में यानी 29 तारीख को इस साल की वह फिल्म रिलीज होगी जिसका काफी शिद्दत से इंतजार किया जा रहा है. दरअसल, ये फिल्म संजय दत्त के जीवन पर बनी है. बताने की जरूरत नहीं कि हम 'संजू' की बात कर रहे हैं. इसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला जैसे दिग्गज भी हैं.

Advertisement

हाल ही में आलिया भट्ट के अपोजिट मेघना गुलजार की 'राजी' में नजर आए विक्की कौशल ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. उनका किरदार अमेरिका में रहने वाले संजय दत्त के एक ऐसे दोस्त का है जिसके बारे में अभी बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है. आइए जानते हैं विक्की ने अपने किरदार, फिल्म और उसकी तैयारियों को लेकर क्या कुछ बताया?

सुनील दत्त के बर्थडे पर संजू का नया पोस्टर रिलीज, द‍िखी नरग‍िस की पहली झलक

किस वजह से की फिल्म?

फिल्म करने की वजह को लेकर विक्की ने कहा- बॉलीवुड में राजकुमार हिरानी एक ऐसे निर्देशक हैं जिनके साथ हर अभिनेता और टेक्नीशियन काम करना चाहता है. मुझे उनकी कहानियों का हिस्सा बनना था इसलिए मैंने ये फिल्म की.

संजू में अपने किरदार को लेकर विक्की ने बताया, "ये संजय सर के दोस्त परेश का रोल है. परेश न्यूयॉर्क में रहते हैं और उनके बहुत पुराने गहरे दोस्त हैं. हालांकि कुछ और दोस्तों के किरदारों को एक साथ मिक्स करके ये मेरा किरदार गढ़ा गया है. परेश और संजय सर आज भी दोस्त हैं. परेश जी से मैं एक बार मिला हूं. उन्होंने मुझे अपनी दोस्ती की कहानियां सुनाई हैं."

Advertisement

इस वजह से नरगिस ने कभी नहीं पहनी सुनील दत्त की दी हुईं साड़ियां

संजय दत्त के गुजराती दोस्त का रोल

विक्की कौशल का किरदार किसी गुजराती शख्स का है. दरअसल, किरदार की तैयारी को लेकर विक्की ने बताया, "मैं, रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी सर लगभग एक महीने तक रीडिंग करते थे. हमारा गला बैठ गया था. फिल्म में करीब 35 साल की जर्नी है. मेरे किरदार की जर्नी भी बढ़ती है. गुजराती थिएटर के डिम्पल शाह ने मुझे गुजराती भाषा के बारे में बताया. उन्होंने काफी कुछ सिखाया. अपने रोल के लिए मैं 3-4 दिन के लिए सूरत भी गया था जहां डायमंड बाजार में काफी समय बिताया. वहां मेरी लाइव वर्कशाप हो गई. सबके हाव-भाव को नोट करता था. मसान के दौरान भी ऐसा ही कुछ किया करता था. उसके बाद राजकुमारी सर को बताया तो वो भी काफी खुश हुए.

विक्की ने यह भी बताया कि हिरानी सर हमें फ्री छोड़ देते हैं. वो कहते हैं कि ऑनसेट पूरी तरह से शूटिंग सटीक करेंगे. राजू सर और अभिजात सर मिलकर बहुत ही गजब का कॉम्बो बनाते हैं.

क्या संजय दत्त से मुलाक़ात भी की, विक्की ने कहा- "फिल्म की शूटिंग के बाद मैं उनके घर पर दीपावली के मौके पर मिला था. वो पापा को बहुत जानते हैं. उस दिन मैं पहली बार उनसे मिला था. वो मुझसे पंजाबी में बात करते रहे. पूरे टाइम उन्हें देखता रहा और वो काफी मजबूत और इमोशनल इंसान भी हैं. वो सिर्फ प्यार बांटते हैं.

Advertisement

रणबीर के बारे में क्या कहा?

रणबीर कपूर के साथ काम करने को लेकर विक्की ने कहा- "रणबीर बहुत ही मैजिकल किरदार निभाते हैं. उन्होंने संजय सर को खुद में ऐसे ढाला है कि वो कभी भी रणबीर नहीं लगते थे. मैंने कभी रणबीर को रीटेक देते नहीं देखा. रणबीर की तरफ से कभी भी गलतियां नहीं होती थीं. रणबीर के साथ बहुत सारी बातें हुईं. उन्हें सबकुछ पता होता है. इंडस्ट्री के बारे में बहुत जानकारियां रखते हैं. काफी अपडेटेड हैं वो. छुपे रुस्तम भी हैं. अगर आपको किसी भी चीज की सच्चाई पता करनी है तो आप रणबीर से पूछ सकते हैं.

विक्की कौशल ने यह भी बताया कि रणबीर, अयान मुखर्जी और आदित्य रॉय कपूर के अच्छे दोस्त हैं. मेरे अच्छे दोस्त अनुराग कश्यप हैं. विक्की ने अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बताया कि वो जल्द ही उरी, लस्ट स्टोरीज, मनमर्जियां जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement