Advertisement

How is The Josh? पर विकी कौशल ने किया रिएक्ट, जानें क्या लिखा

Vicky Kaushal posts heartfelt note फिल्म उरी:  द सर्जिकल स्ट्राइक के पॉपुलर हो रहे डायलॉग हाउ इज द जोश पर पहली बार विकी कौशल ने प्रतिक्र‍िया दी है. उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा है.

व‍िकी कौशल व‍िकी कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

विकी कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का एक डायलॉग इतना मशहूर हो गया कि सड़क से लेकर संसद तक इसकी चर्चा है. फिल्म के हिट होने के साथ-साथ इसका डायलॉग भी हिट हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस डायलॉग का जिक्र मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान किया था. How is the Josh? डायलॉग इतना लोकप्रिय हो जाएगा, इसका अंदाजा निर्माताओं को शायद ही हो. अब विकी कौशल ने इस डायलॉग को मिल रही प्रशंसा पर इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Advertisement

विकी कौशल ने लिखा है- ये सिर्फ एक लाइन नहीं है. मुझे आप सबसे हर रोज काफी हाउ इज द जोश के वीडियो मिल रहे हैं. सबमें बेहद प्यार और पैशन नजर आया. स्कूल, कॉलेज, कैफे, वर्क प्लेसेस, सीमा पर माइनस ड‍िग्री टेम्परेचर के बीच लड़ रहे जवानों से लेकर जिम में पसीना बहाने वाले युवा तक भेज रहे हैं. मीटिंग से लेकर मैरिज सेरेमनी, 92 साल की दादी से लेकर 2 साल की बच्ची तक में चर्चा है.  इस सबने मुझे इमोशनल बना दिया.  इस प्यार और सम्मान के लिए तहे दिल से शुक्रिया.

ये डायलॉग सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है.  बजट भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी इसका जिक्र किया. इस दौरान संसद भवन "हाउ इज द जोश" के नारों से गूंज उठा. ये तब हुआ जब पीयूष गोयल मनोरंजन जगत के लिए बजट में क्या प्रवाधान किए गए हैं, इसकी जानकारी दे रहे थे.

Advertisement

बता दें कि ये डायलॉग विकी कौशल  अपने जवानों में जोशी भरने के लिए फिल्म में बोलते हैं. इसके बाद ये हर किसी की जुबां पर चढ़ गया. फिल्म उरी ने 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये जनवरी में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement