Advertisement

शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक, मिलिट्री लुक में छाए स्टार्स

मैन इन यूनिफॉर्म इंडियन सिनेमा में नया ट्रेंड बन गया है. लगभग हर बड़ा स्टार फिल्मों में किसी ना किसी यूनिफॉर्म में नजर आ जाएगा.

विक्की कौशल और शाहरुख खान विक्की कौशल और शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

'मैन इन यूनिफॉर्म' इंडियन सिनेमा में नया ट्रेंड बन गया है. लगभग हर बड़ा स्टार फिल्मों में किसी ना किसी यूनिफॉर्म में नजर आ जाएगा. मिलिट्री लुक की जब बात की जाए तो कई बड़े स्टार्स इस गेटअप में दिखे हैं. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी अपनी अगली फिल्म Sarileru Neekevvaru में आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 2020 में रिलजी होगी. फिल्म में उनके किरदार का नाम मेजर अजय कृष्णा है. महेश बाबू से पहले कई सुपरस्टार मिलिट्री लुक में दिख चुके हैं.

Advertisement

विक्की कौशल:

विक्की कौशल फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर विहान सिंह शेरगिल के किरदार में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. देशभक्ति से भरे इस रोल में विक्की कौशल खूब जचे थे. मेजर के रोल में उनका एटिट्यूड जबरदस्त था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

अक्षय कुमार:

अक्षय कुमार फिल्म Holiday-A soldier is never off duty में मिलिट्री लुक में नजर आए थे. ये फिल्म तमिल मूवी की ऑफिशियल रीमेक थी. मिलिट्री लुक में एक्शन करते अक्षय कुमार काफी पावरफुल नजर आए.

शाहरुख खान:

शाहरुख खान रोमांस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन रोमांस से हटकर जब वो एक्शन और कॉमेडी करते हैं तो भी उन्हें काफी पसंद किए जाता है. फिल्म जब तक है जान में शाहरुख आर्मी ऑफिसर बने थे, जो बॉम्ब डिफ्यूज करने में स्पेशलाइज्ड होते हैं. इस फिल्म में उनका कैरेक्टर काफी अलग था.

Advertisement

जॉन अब्राहम:

जॉन फिल्म परमाणु में आर्मी ऑफिसर बने थे. फिल्म में जॉन कैप्टन आश्वत राणा के किरदार में थे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. ये फिल्म पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण पर आधारित थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement