Advertisement

दिलचस्प है विक्की के इंजीनियर से हीरो बनने तक की कहानी, एक घटना ने बदली लाइफ

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की जिंदगी की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में मॉडरेटर सुशांत मेहता से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी की जर्नी से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया.

विक्की कौशल (PHOTO: Mandar Deodhar) विक्की कौशल (PHOTO: Mandar Deodhar)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की जिंदगी की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में मॉडरेटर सुशांत मेहता से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी की जर्नी से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया. एक वक्त पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे विक्की को जब लगा कि ये 9-5 जॉब उनके लिए नहीं बने हैं तो उन्होंने असिस्टेंड डायरेक्टर का काम शुरू किया और कई मशहूर फिल्मों में AD का काम करने के बाद मसान के साथ उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

Advertisement

विक्की ने बताया, "यह किसी सपने की तरह है. कभी-कभी मुझे लगता है कि ईश्वर मुझ पर बहुत मेहरबान रहा है. जब मैं इस सब में आया तो जानता था कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मेरे आने का इंतजार नहीं कर रहे होंगे कि आ बेटा तुझे लॉन्च करते हैं. मेरा सफर 2009 में शुरू हुआ जब मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. मैं उसके बाद एक्टिंग में कूद पड़ा. मुंबई में मैंने एक एक्टिंग कोर्स किया. इसके बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर में मैं एक असिस्टेंट डायरेक्टर बन गया. मैं थिएटर भी कर रहा था."

"इसके बाद मैंने ऑडि‍शन देने शुरू कर दिए. एड फिल्म, फिल्म, शॉर्ट फिल्म हर तरह के काम के लिए. इसी बीच मुझे ये महसूस हुआ कि यार ये अभी बहुत दूर है. मुझे याद है कि एक रोज मैं लंच कर रहा था और मेरी मां मेरे साथ बैठी हुई थीं. ये एक बुरा दिन था, मैं निराश था. मैंने मां से कहा कि मुझे नहीं समझ आ रहा है कि ये सब किस तरह होगा." विक्की ने बताया, "तब मेरी मां ने कहा कि ये होगा या नहीं होगा ये तुम्हारी जिम्मेदारी नहीं है. तुम्हें बस ये यकीन जिंदा रखना है कि ये हो जाएगा."

Advertisement

विक्की कौशल ने बताया कि उस दिन से उन्होंने ये मानकर चलना शुरू कर दिया कि वह रोज एक चीज पर काम करेंगे. इस सफर के दौरान मैं हर रोज किसी दिग्गज शख्सियत से मिलता था और ये सफर मेरे लिए खूबसूरत होता चला गया. ईश्वर मुझ पर मेहरबान रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement