Advertisement

Uri के ल‍िए व‍िक्की कौशल ने ली ये खास ट्रेन‍िंग, शेयर किया वीड‍ियो

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'URI The Surgical Strike' 11 जनवरी को र‍िलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. सच्ची घटना पर आधार‍ित इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है.

व‍िक्की कौशल व‍िक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

Vicky Kaushal training for URI The Surgical Strike सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'URI The Surgical Strike' 11 जनवरी को र‍िलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. सच्ची घटना पर आधार‍ित इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में व‍िक्की कौशल का किरदार आर्मी मैन का है, ज‍िसके लिए उन्होंने बहुत ही मुश्क‍िल ट्रेन‍िंग ली है. ये ट्रेन‍िंग कितनी टफ थी इसकी एक झलक उन्होंने खास वीड‍ियो में शेयर की है.

Advertisement

वीड‍ियो में व‍िक्की कौशल ने बताया, मेरे साथ 20 साथ‍ियों ने ट्रेन‍िंग सेशन में हिस्सा ल‍िया. र‍ियल लाइफ में सेना के जवानों से मुलाकात की. वीडियो में विक्की अपने को-ऐक्टर्स, कोच और ट्रेनर्स को धन्यवाद देते भी नजर आते हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि मेरे ट्रेनर को जल्लाद कहना सही होगा क्योंकि उन्होंने बहुत हार्ड ट्रेन‍िंग दी है. इन द‍िनों व‍िक्की कौशल फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ फिल्म प्रमोशन में व्यस्त हैं.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म 2 साल पहले कश्मीर के उरी में आर्मी बेस कैंप पर हुए अटैक पर आधारित है. फिल्म 11 जनवरी, 2019 को देशभर में रिलीज होगी. बता दें, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. जवानों की शहादत के बाद देशभर से बदले की कार्रवाई करने की मांग होने लगी थी. उरी हमले के कुछ दिनों बाद 28-29 सितंबर की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर आतंकियों के ट्रेनिंग और लॉन्चिंग पैड तबाह किए थे. नियंत्रण रेखा के बाहर इस जांबाज कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा था.

Advertisement

बाद में भारतीय सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीमा पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी थी. स्ट्राइक से जुड़े वीडियो भी सामने आए थे. हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भारत के दावे पर पाकिस्तान ने सवाल उठाया था. भारत में भी कुछ राजनीतिक दलों ने सवाल उठाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement