Advertisement

विक्की कौशल ने किया IAF को सलाम, उरी में किया था मेजर का रोल

इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 जवानों की शहादत का बदला ले लिया.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 जवानों की शहादत का बदला ले लिया. सुबह तकरीबन 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने मिराज के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की. इस स्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. बॉलीवुड के द‍िग्गज स‍ितारे सेना को सलाम करते हुए सोशल मीड‍िया पर पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर विक्की कौशल ने भी ट्वीट करके भारतीय वायु सेना की तारीफ की है.  विक्की ने लिखा, "भारतीय वायु सेना और और इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट को सलाम. भारत पलट कर जवाब देगा. जय हिंद." विक्की की फिल्म हुए उरी हमले के बाद भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया.

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं. फैन्स लिख रहे हैं कि अभी तो एक फिल्म सिनेमाघरों से उतरी भी नहीं थी और दूसरी की स्क्रिप्ट भी तैयार हो गई. फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की की को-स्टार रहीं एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी इस स्ट्राइक पर अपना स्टैंड बताया है. यामी ने एक ट्वीट कर लिखा, "भारतीय वायु सेना. जय हिंद."

Advertisement

अनुपम खेर, परेश रावल और अजय देवगन जैसे सितारों की प्रतिक्रया के बाद 'केसरी' फेम अक्षय कुमार ने भी जोश भरा ट्वीट किया है. उन्होंने ल‍िखा, "भारतीय वायुसेना पर गर्व है, हमारे फाइटर आतंकी ठ‍िकानों को खत्म कर रहे हैं. अंदर घुस के मारो." अजय देवगन ने भारत की कड़ी कार्रवाई पर ट्वीट किया. उन्होंने भारतीय वायुसेना को सलाम करते हुए लिखा- Mess with the best, die like the rest.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement