Advertisement

स्वरा के साथ 'आएगा तो मोदी ही' वीडियो बनाने वाला बोला- दोस्तों ने किया वायरल

हाल ही में एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें स्वरा के साथ एक शख्स नजर आया, जिसने कहा था- आएंगे तो मोदी जी ही. अब इस मामले को लेकर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने अपनी बात रखी है

स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के साथ एक दिन पहले ऐसी घटना हुई, जिससे वह हैरान रह गईं. दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की अपील की. इस दौरान उनसे सेल्फी मोड में वीडियो बनाते हुए कहा, मैडम आएगा तो मोदी ही. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसे स्वरा ने भी खुद ट्विटर पर शेयर करते हुए वीडियो बनाने वाले की जमकर क्लास लगाई.

Advertisement

उन्होंने लिखा, मैं लोगों के राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव नहीं करती हूं. लेकिन उसने चोरी से वीडियो शूट कर लिया. घटिया और चालाकीपूर्ण हरकत भक्तों का ट्रेडमार्क है. इसलिए हैरान नहीं हूं. लेकिन भक्तों का जीवन सार्थक करवाकर मुझे खुशी मिलती है.''

इस मामले में वीडियो बनाने वाले शख्स ने अपनी बात रखी है. उन्होंने अपना नाम वी रांझा बताया है. उन्होंने कहा, ''मैं स्नैप स्टोरी लेना चाहता था और इसके लिए मैंने उनसे पूछा था कि मैम क्या मैं आपके साथ स्नैप स्टोरी बना सकता हूं. अब स्नैप स्टोरी वीडियो या फिर फोटो भी हो सकता है. उस दौरान मैंने मोदीजी ही आएंगे कहते हुए वीडियो बनाया क्योंकि वह उनकी खूब आलोचना करती हैं और मैं उनके राजनीतिक विचारों से सहमत नहीं हूं.''

उसने आगे कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो स्वरा को ट्रोल करने के लिए अपने कुछ दोस्तों के साथ इस वीडियो को शेयर करना चाहता था. लेकिन मेरे दोस्त मिकी ने वीडियो ट्विटर पर शेयर करने का फैसला लिया. इस दौरान स्वरा ने भी इस वीडियो को देखा और उन्होंने इसे रीट्वीट किया और यह वायरल हो गया. उसने कैप्शन में ऐतिहासिक बेइज्जती लिखकर शेयर किया और इसे स्वरा को भी टैग कर दिया. ''  

Advertisement

वी रांझा ने कहा, ''स्वरा ने इतना फालतू में बोला कि मैंने चालाकी और घटिया हरकत की है. मुझे वास्तव में यह समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था. ये सबकुछ दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ. अगर उन्हें बुरा लगा था तो वह सिक्योरिटी को बुला सकती थीं और वीडियो को डिलीट करवा सकती थीं. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया. इसके बजाय उन्होंने इस वीडियो को रीट्वीट कर दिया.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement