Advertisement

Video: मंगलसूत्र पहनते ही सोनम ने आनंद आहूजा को किया KISS

सोनम कपूर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और इस बिग पंजाबी वेडिंग की शानदार वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. जयमाला, फेरे, सोनम की दुल्हन के रूप में एंट्री के अलावा उनका एक और क्यूट वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा सोनम कपूर और आनंद आहूजा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

बॉलीवुड फैन्स के लिए आज का दिन बेहद खास है, खासकर सोनम के फैन्स के लिए. सोनम कपूर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और इस बिग पंजाबी वेडिंग की शानदार वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. जयमाला, फेरे, सोनम की दुल्हन के रूप में एंट्री के अलावा उनका एक और क्यूट वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

PHOTOS: शादी के बाद सोनम ने पति संग यूं काटा खास केक, देखें

Advertisement

इस वीडियो में सोनम आनंद को किस करती नजर आ रही हैं. उनकी ये क्यूट केमिस्ट्री वाकई बेहद शानदार दिखी.

वीडियो में आनंद सोनम को मंगलसूत्र पहनाते हैं. आनंद जैसे ही सोनम को मंगलसूत्र पहनाते हैं सोनम थोड़ा इमोशनल होती हैं और बेहद मासूमियत के साथ आनंद को किस करती हैं.

सिख रिवाज से हुई सोनम-आनंद की शादी, शाम को रिसेप्शन

सोनम आनंद को गले लगाकर खुशी से चूमती हैं और आनंद भी सोनम को उनकी पत्नी के रूप में देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

सोनम कपूर की शादी के इस वीडियो के अलावा ये हैं वो वीडियोज जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

सोनम के लिए रणवीर-अर्जुन ने गाया मसक्कली, VIDEO वायरल

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के पल और भी मजेदार तब बन गए जब रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने दुल्हन सोनम के लिए एक खास गाना गाया. रणवीर और अर्जुन सोनम के लिए उनकी फिल्म दिल्ली 6 के गाने मसक्कली गाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वरमाला की हंसी-ठिठोली, सोनम को मां ने टोका तो आनंद का ये था रिएक्शन

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें ट्रेंड हो रही हैं. इस बीच सोनम कपूर और आनंद आहूजा की वरमाला रस्म का वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों की क्यूट सी बातचीत सुनने को मिल रही है.

अर्जुन-हर्षवर्द्धन ने निभाई रस्म, फेरों के लिए सोनम को यूं लेकर पहुंचे मंडप

शादी पंजाबी रिवाज से हुई. लाल चुनर की छांव में भाई हर्षवर्द्धन और अुर्जन कपूर ने सोनम कपूर को मंडप तक पहुंचाया. शादी के सात फेरों के लिए मंडप तक भाई अपनी बहन को ले जाते हैं. सोनम कपूर का मंडप पर पहुंचने का वीड‍ियो वायरल हो गया है.

दामाद के साथ सोनम की मां सुनीता का डांस, Video वायरल

सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की मेहंदी-संगीत सेरेमनी हुई. आज 8 मई को उनकी आनंद आहूजा के साथ शादी होने वाली है. संगीत सेरेमनी ने सोनम, आनंद और उनके घरवालों ने काफी एंजॉय किया. पार्टी में सोनम की मम्मी सुनीता कपूर ने दामाद के साथ डांस किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement